Kaithal News: सड़क निर्माण में धांधली के आरोप, लोगों ने की जमकर नारेबाजी

नरेन्‍द्र सहारण, सीवन: Kaithal News: सीवन के फिरनी के निर्माण में अनियमितताएं बरतने के आरोप लग रहे हैं। नगरपालिका के निवासियों ने इस सड़क के निर्माण में सही निर्माण सामग्री का इस्तेमाल न करने और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। नगर निवासियों ने इस सड़क के बनाए जाने में सही निर्माण सामग्री का इस्तेमाल न करने और भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए सड़क निर्माण के खिलाफ नारेबाजी की। नगर निवासी फौजी सुरेश मुंजाल, पिरथी सैनी, रमेश आर्य, कालू रहेजा, ओम प्रकाश रहेजा, लाल चन्द, जय नारायण, विपिन रहेजा, धर्मपाल व अन्य ने बताया कि यह सड़क लंबे समय से खस्ता हाल थी। बहुत बार मांग करने के बाद इस सड़क का निर्माण कार्य आरंभ हुआ है, लेकिन इस सड़क के निर्माण में अनियमितताएं बरती जा रही हैं।

कस्बे के लोगों ने सड़क के निर्माण में सही मापदंडों के अनुसार काम नहीं होने की शिकायत की है। उन्होंने कहा कि सड़क के नीचे पूरा गटका नहीं डाला गया है, जबकि नियमानुसार ऐसा होना चाहिए। सड़क पर रोजाना सैकड़ों वाहनों का आना जाना होता है, इसलिए सड़क के निर्माण में किसी भी प्रकार की अनियमितता सहन नहीं की जा सकती है।

नगरपालिका का जवाब

 

नगरपालिका सीवन के एमई प्रीतपाल सिंह ने इस आरोपों को नकारा है। उन्होंने कहा कि इस सड़क का निर्माण कार्य अभी आरंभ हुआ है और प्रथम स्टेज पर है। इसके बाद गटका डाला जाएगा, डस्ट डलेगी और उसके बाद रोलिंग होगी। सड़क का निर्माण कार्य नियमानुसार हो और किसी प्रकार की घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल न हो इसके लिए नगरपालिका कृत संकल्प है।

नगरपालिका के सचिव दीपक कुमार ने बताया कि जो लोग इस प्रकार के आरोप लगा रहे हैं वह निजी हित में ऐसा कर रहे हैं। सड़क पर बहुत से लोगों ने बहुत बड़े-बड़े रैंप बनाए हुए हैं जिसके कारण लोगों को भी परेशानी है। इन लोगों को 181 के तहत नोटिस जारी किए गए हैं कि या तो सोमवार तक अपने रैंप हटा लें नहीं तो नगरपालिका इन्हें हटा देगी।

सड़क निर्माण में अवरोध

 

नगरपालिका के अधिकारियों ने कहा कि सड़क निर्माण में अवरोध का मामला है, न कि भ्रष्टाचार। उन्होंने कहा कि इस सड़क पर बहुत से लोगों ने बहुत बड़े-बड़े रैंप बनाए हुए हैं जिसके कारण लोगों को भी परेशानी है। इन लोगों को 181 के तहत नोटिस जारी किए गए हैं कि या तो सोमवार तक अपने रैंप हटा लें नहीं तो नगरपालिका इन्हें हटा देगी।

शिकायत दर्ज करने की व्यवस्था

 

नगर पालिका की मीने कार्यकारी प्रीतपाल सिंह ने कहा कि सीवन की फिरनी का जो निर्माण चल रहा है, उस पर विभाग नजर रखे हुए हैं। सड़क के निर्माण में यदि किसी को भी कोई खामी नजर आती है या जिसे भी यह लगता है कि सड़क नियमानुसार नहीं बनाई जा रही है तो वह शिकायत कर सकता है। उसकी जांच की जाएगी। इसके लिए एमई और जेई को भी लगातार जांच के आदेश दिए गए हैं, जो सड़क निर्माण के दौरान देखरेख कर रहे हैं।

You may have missed