Kaithal News: डी.डी.वाई. विद्यालय के होनहारों ने ‘मातृ दिवस’ पर बिखेरे अपनी प्रतिभा के रंग

डी.डी.वाई. विद्यालय में प्रस्तुत देते छात्र।

नरेन्द्र सहारण, कैथल। Kaithal News: डी.डी.वाई. वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, खरक पांडवा (D.D.Y. Senior Secondary School, Kharak Pandawa) में वीरवार को मातृ दिवस के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें विद्यालय के सभी बच्चों ने बड़े जोश और उत्साह के साथ बढ़-चढ़कर भाग लिया। इसमें बच्चों ने अपनी अलग-अलग प्रस्तुतियों के माध्यम से मातृ दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला, जिसमें प्रीति, जैस्मिन, संस्तुति, हंसमुख, रितिका आदि के ग्रुप ने नृत्य के माध्यम से कार्यक्रम की रौनक बढ़ाई। वहीं प्रिंस, प्रिया, रॉबिन, समर्थ आदि बच्चों ने अपने भाषण, कविता तथा गीतों के माध्यम से अपने जीवन में मां की भूमिका का वर्णन करते हुए उसके प्रति कृतज्ञता प्रकट की।

माता-पिता के प्रति कर्तव्यनिष्ठ होने की शिक्षा दी

इसके साथ-साथ विद्यालय के प्राध्यापक सुरेंद्र जी ने कविता और भाषण द्वारा नारी या लड़की के प्रति सामाजिक दृष्टिकोण को उजागर किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य सलिन्द्र सहारण ने सभी बच्चों और अध्यापकों को मातृ दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुतियां और सफल आयोजन पर पूरे विद्यालय परिवार की प्रशंसा की व बधाई दी। सहारण ने अपने भाषण और प्रेरणात्मक कहानी के माध्यम से बच्चों को अपने माता-पिता के प्रति कर्तव्यनिष्ठ होने की शिक्षा दी। उन्होंने बताया कि एक मां ही होती है जो अपने बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए अपने सर्वस्व त्याग की भावना रखती है तथा पूरी जिंदगी कष्ट में व्यतीत कर देती है, ताकि उसके बच्चे आगे बढ़ सके। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागी बच्चों को प्रधानाचार्य जी व प्रबंधन समिति के द्वारा प्रशस्ति पत्र और विशेष उपहार से सम्मानित किया गया।

बच्चों की प्रतिभा को निखारना है आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य

विद्यालय संस्थापक सुभाष शास्त्री जी ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य समाज में गिरते नैतिक मूल्यों से अवगत करवाने के साथ-साथ बच्चों की प्रतिभा को निखारकर उसे भविष्य की प्रतिस्पर्धाओं के लिए तैयार करना है। इस मौके पर विद्यालय के सभी अध्यापकगण कुलदीप जी, गोविंद जी, उषा जी, शीला जी, सीमा जी आदि मौजूद रहे।

 

Tag- Haryana News, Kaithal News, DDY School, D.D.Y. Senior Secondary School, Kharak Pandawa, Salindra Saharan, Subhash Shastri, Mothers Day, Surendra

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed