Kaithal News: कलायत विधानसभा के लिए कमेटी बनाने का फैसला, बाद में तय होगा प्रत्याशी

नरेन्द्र सहारण, कलायत। Kaithal News: भाजपा ने पूर्व राज्य मंत्री कमलेश ढांडा को कलायत विधानसभा सीट के लिए फिर से उम्मीदवार बनाया है, जिसके खिलाफ अब विरोध की आवाजें तेज हो गई हैं। शनिवार को एक महापंचायत आयोजित की गई, जिसमें विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों के प्रतिनिधि शामिल हुए। इस महापंचायत में एक स्वर में भाजपा द्वारा चयनित प्रत्याशी के खिलाफ मतदान करने का संकल्प लिया गया। इसके साथ ही एक कमेटी बनाने का निर्णय लिया गया, जो बाद में उम्मीदवार के चयन पर फैसला करेगी।

भाजपा में भी परिवारवाद हावी

महापंचायत में कलायत, राजौंद, हरिपुरा, बडसीकरी, सिसमौर, कैलरम, रोहेडा, मटौर, रत्नपुरा, सेरहदा, नीमवाला जैसे गांवों के लोग शामिल हुए। भाजपा के टिकट की दौड़ में शामिल उम्मीदवारों ने भी अपनी बात रखी। कलायत के भाजपा नेता विनोद निर्मल ने आरोप लगाया कि भाजपा परिवारवाद पर कांग्रेस को निशाना बनाती थी, लेकिन अब पार्टी के भीतर भी वही परिवारवाद हावी हो गया है। उन्होंने कहा कि कमलेश ढांडा ने अपने पांच वर्षों के कार्यकाल में क्षेत्र की समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया और पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ताओं की लंबी सूची को नजरअंदाज कर दिया गया।

भाजपा द्वारा थोपे गए उम्मीदवार स्वीकार नहीं

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और भाजपा नेता सलिंद्र राणा ने कहा कि कलायत विधानसभा के लोग अब इस बात पर एकमत हैं कि वे भाजपा द्वारा थोपे गए उम्मीदवार को स्वीकार नहीं करेंगे। महापंचायत में कलायत विधानसभा सीट पर पूर्व राज्य मंत्री कमलेश ढांडा को भाजपा की ओर से दोबारा उम्मीदवार बनाए जाने पर विरोध मुखर हो चुका है। शनिवार को इस संदर्भ में फिर महापंचायत की गई। इसमें विधानसभा के विभिन्न गांवों से आए प्रतिनिधियों ने एक ही स्वर में भाजपा के उतारे गए प्रत्याशी के विरोध में मतदान करने का संकल्प लिया। साथ ही महापंचायत में कमेटी बनाने का फैसला लिया गया। इसके बाद ही उम्मीदवार तय किया जाएगा। महापंचायत अपना उम्मीदवार तय करेगी और 11 सितंबर को उसका नामांकन करवा देगी।

 

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed