Kaithal News: आरोही मॉडल स्कूल में छठी, नौवीं एवं 11वीं कक्षा में प्रवेश के लिए परीक्षा होगी इस तिथि को

नरेन्द्र सहारण, कैथल। आरोही मॉडल स्कूल में प्रवेश के तैयारी कर रहे छात्रों के लिए खुशखबरी है। आरोही मॉडल स्कूल में 17 फरवरी को प्रवेश परीक्षा का आयोजन होगा। यह जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी रविंद्र कुमार ने दी। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कैथल जिले के तीनों राजकीय आरोही मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल ग्योंग, रामगढ़ पांडवा एवं सौंगरी गुलियाना में वर्ष 2024-25 में कक्षा छठी से नौवीं एवं 11वीं कक्षा में प्रवेश के लिए हुई बैठक में उन्होंने बताया कि परीक्षा का समय सुबह 10 बजे से 12 बजे रहेगा। परीक्षा के संयोजक संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी रहेंगे। परीक्षा का सेंटर खंड का आरोही स्कूल ही रहेगा।

ये है फार्म जमा करवाने की अंतिम तिथि

 

उन्होंने बताया कि इस प्रवेश परीक्षा के फार्म जिला कैथल के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों में संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से भिजवाए जाएंगे। परीक्षा के फार्म जमा करवाने की अंतिम तिथि संबंधित आरोही स्कूल नौ फरवरी 2024 को सायं तीन बजे तक रहेगी। फार्म के साथ परीक्षार्थी की नवीन रंगीन दो फोटो संलग्न जाएगी व परीक्षार्थी परीक्षा के दिन प्रवेश पत्र व अपनी आधार कार्ड की एक प्रति लेकर आएंगे।

बैठक में सभी अधिकारी रहे मौजूद

जिला शिक्षा अधिकारी रविंद्र चौधरी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि फार्म जमा करवाने की अंतिम तिथि फार्म जमा करने के लिए स्कूल स्टाफ की ड्यूटी लगाना सुनिश्चित करें, ताकि कोई भी बच्चा यह परीक्षा देने से वंचित न रह जाए। इस बैठक में संबंधित तीनो खंड शिक्षा अधिकारी बलबीर कश्यप, नरेश कुमार, सुरेश कुमार सिंगला व उपरोक्त तीनों स्कूलों के प्रधानाचार्यों मनीष सिंघला, अश्विनी मंगला, सुनीता बहल, कार्यालय अधीक्षक सुरेश कुमार शर्मा व कार्यालय के डीलिंग मृत्युंजय मारुति शर्मा, कुलदीप, काजल व नवीन मौजूद रहे।

परीक्षा परिणाम 26 फरवरी को होगा घोषित

कलायत। राजकीय आरोही मॉडल स्कूल रामगढ़ पांडवा, ग्योंग और सौंगरी स्कूल में 2024-25 की प्रवेश परीक्षा 17 फरवरी को होगी। परीक्षा का परिणाम 26 फरवरी को विद्यालय से प्राप्त किया जा सकता है।

आरोही मॉडल स्कूल गांव रामगढ़ पांडवा के प्रधानाचार्य अश्वनी मंगला ने बताया कि प्रदेश के शिक्षा निदेशालय के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी ने परीक्षा के संबंध में सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को कक्षाओं की स्थिति का ब्योरा देने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ परीक्षा की जानकारी प्रत्येक छात्रों तक पहुंचाने के लिए स्कूलों में सभा का आयोजन किया जाना जरूरी है। सूचना पट पर भी इसकी सूचना चस्पा की जाए। शिक्षा विभाग की तरफ से विद्यार्थियों को प्रवेश परीक्षा के फार्म निशुल्क उपलब्ध करवाए जाएंगे। आवेदन का समय नौ फरवरी 2024 को सायं तीन बजे तक निर्धारित है।

 

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed