Kaithal News: आढ़ती की धमकी से परेशान गांव फरल के किसान ने की आत्महत्या

नरेन्द्र सहारण, पूंडरी/कैथल। Kaithal News: फरल गांव के एक किसान ने अनाज मंडी के एक आढ़ती की ओर से रुपये के लेन-देन से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। मृतक के बेटे ने पूंडरी पुलिस को दी शिकायत में पूंडरी अनाज मंडी के आढ़ती पर धोखाधड़ी से उनकी जमीन नाम करवाने व कोर्ट में घसीटने की धमकी देने के आरोप लगाए है। शिकायक के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

एक एकड़ जमीन पर करते थे खेतीबाड़ी

पूंडरी पुलिस को दी शिकायत में रवि राणा निवासी फरल ने कहा है कि वे चार भाई-बहन हैं और वह सबसे बड़ा है। उसके पिता किसान रामपाल राणा (52) के पास एक एकड़ जमीन हिस्से में आई थी। वे कुछ जमीन ठेका पर लेकर गांव में खेतीबाड़ी का काम करते थे और अपनी फसल माता मनसा देवी ट्रेडिंग कंपनी अनाज मंडी पूंडरी के मालिक सुभाष शर्मा के पास बेचते थे। उसके पिता रामपाल पुत्र ईशम सिंह फसल का हिसाब करके उसके साथ लेन देन करता था।

आढ़ती ने कम दाम पर जमीन की रजिस्ट्री करा ली

आरोप है कि आढ़ती ने लेन-देन के काफी रुपये उसके पिता रामपाल राणा (52) की तरफ निकाल दिए और फिर उसके पिता के नाम वाली एक एकड़ जमीन धोखाधड़ी से अपने किसी परिचित दीवान सैनी के नाम करवा ली। उस समय में एक एकड़ जमीन की कीमत 30 लाख रुपये थी। आढ़ती ने उसके पिता के साथ धोखाधड़ी व धमका कर सात लाख 50 हजार रुपये देकर जमीन की रजिस्ट्री करवा ली। आढ़ती ने उसके पिता को बहला-फुसला कर उसकी माता के नाम से पांच खाली चेक ले लिए।

लगातार धमकी दे रहा था आढ़ती

चार दिन पहले आढ़ती उसके पिता से पूंडरी में मिला और कहा कि मेरे पास तुम्हारे चेक हैं या तो मुझे पैसे दे दो नहीं तो चेक कोर्ट में लगाऊंगा। पांच मई को आढ़ती ने उसके पिता को फिर से धमकी दी कि या तो मेरे कहे अनुसार पैसे दे दे नहीं तो तेरी पत्नी का कोर्ट में बुरा हाल करूंगा। रवि का आरोप है कि आढ़ती की धमकी से परेशान होकर उसके पिता ने सोमवार सुबह फांसी लेकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक के बेटे की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

Tag- Haryana News, Kaithal News, Farmer commits suicide, village Faral, Rampal Rana

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed