Kaithal News: अनाज मंडी में धान का दाम कम मिलने से किसानों में निराशा

नरेन्द्र सहारण, कैथल: Kaithal News: शहर की नई अनाज मंडी में सोमवार को दूसरे दिन भी 1509 किस्म का धान 2700 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से बिका। इस बार धान की कीमतों में गिरावट से किसान बेहद निराश हैं। किसानों ने सरकार पर आरोप लगाया है कि चुनावी मुद्दों के चलते उन्हें नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस बार सरकारी खरीद प्रक्रिया में देरी हुई है और कम दाम मिलने से किसान काफी हताश हैं।

धान की पैदावार में कमी आई

इस बारे में भारतीय किसान यूनियन टिकैत ग्रुप के प्रदेश कोषाध्यक्ष सतपाल सिंह दिल्लोवाली ने बताया कि उत्तरी हरियाणा में सामान्य से कम बारिश हुई है, जिससे धान की पैदावार में कमी आई है। उन्होंने बताया कि बासमती धान के भाव में पिछले वर्ष की तुलना में 500 से 700 रुपये तक की गिरावट आई है।

केंद्र और हरियाणा सरकार ने 23 सितंबर से पीआर धान की खरीद शुरू करने की घोषणा की थी, जिससे किसानों में खुशी की लहर दौड़ी थी। लेकिन जब तक सरकार खरीद प्रक्रिया शुरू नहीं करती, तब तक प्राइवेट सेलर धान को बहुत कम दाम पर खरीदेंगे।

खरीद प्रक्रिया शुरू की जाए

 

इस वर्ष पीआर धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2320 रुपये है, जबकि मंडियों में इसे 1800 से 2000 रुपये में बेचा जा रहा है। पिछले वर्ष एक एकड़ में 90 हजार रुपये का धान बिकने के बाद इस वर्ष केवल 62 हजार रुपये की पैदावार हुई है। किसानों ने सरकार से अपील की है कि 25 सितंबर से खरीद प्रक्रिया शुरू की जाए ताकि उन्हें घाटा न हो।

बारिश की कमी के चलते फसल उत्पादन में लागत बढ़ गई है, जिससे किसानों का खर्च भी पूरा नहीं हो रहा है।

राजौंद अनाज मंडी में तैयारियां पूरी

 

राजौंद में एक अक्टूबर से धान की खरीद के लिए अनाज मंडी की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, ताकि किसानों को किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े। मार्केट कमेटी सचिव ओमप्रकाश ने बताया कि सभी खरीद एजेंसियां निर्धारित समर्थन मूल्य पर धान की खरीद करेंगी।

फसल को सूखाकर लाएं

 

उन्होंने चेतावनी दी कि लापरवाही न बरतें और समय पर किसानों के खातों में भुगतान सुनिश्चित करें। राजौंद मंडी में पीने के पानी, बिजली और सफाई की व्यवस्था की गई है। किसानों से अनुरोध किया गया है कि वे अपनी फसल को सूखाकर लाएं ताकि कोई समस्या न हो। मंडी प्रशासन धान खरीद के लिए पूरी तरह तैयार है।

 

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed