Kaithal News: कलायत नगर पालिका में मतदाता सूची की प्रक्रिया पर दावे-आपत्तियों की सुनवाई शुरू

नरेन्‍द्र सहारण, कलायत : Kaithal News: नगर पालिका कलायत में मतदाता ड्राफ्ट सूची को लेकर सभी 16 वार्डों से कुल 638 दावे-आपत्तियां दर्ज हुई हैं। राज्य चुनाव आयोग हरियाणा द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, अब रिवाइजिंग अथॉरिटी के रूप में तहसीलदार दिनेश ढिल्लो इन दावे-आपत्तियों पर सुनवाई की कार्यवाही पूरी करेंगे। सुनवाई की अंतिम तिथि 27 दिसंबर निर्धारित की गई है।

ड्राफ्ट सूची का प्रकाशन और दावे-आपत्तियों की प्रक्रिया

 

17 दिसंबर को नगर पालिका में मतदाता ड्राफ्ट सूची का प्रकाशन किया गया था। इसके बाद 23 दिसंबर तक नागरिकों को अपने दावे और आपत्तियां दर्ज कराने का अवसर दिया गया। इस प्रक्रिया को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए नगर पालिका कार्यालय में कमरा नंबर छह में चार कर्मचारियों की तैनाती की गई थी। कुल 638 दावे-आपत्तियां विभिन्न वार्डों से प्राप्त हुईं।

तहसीलदार दिनेश ढिल्लो ने मंगलवार को रिवाइजिंग अथॉरिटी के रूप में अपनी जिम्मेदारी संभाली। इस दौरान उन्होंने नगर पालिका सचिव पवन शर्मा से मतदाता ड्राफ्ट सूची और 16 वार्डों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। तहसीलदार ने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार, सभी दावे-आपत्तियों पर पारदर्शिता के साथ कार्यवाही की जाएगी।

दावे-आपत्तियों की जांच और निपटान प्रक्रिया

 

नगर पालिका सचिव पवन शर्मा ने बताया कि सभी वार्डों से प्राप्त 638 दावे-आपत्तियों की जांच-पड़ताल के लिए टीमें गठित की गई हैं। ये टीमें धरातल पर जाकर प्रत्येक दावे और आपत्ति की सत्यता का परीक्षण कर रही हैं। नई वार्डबंदी के अनुसार सभी दावे-आपत्तियों का निवारण किया जाएगा। 27 दिसंबर तक रिवाइजिंग अथॉरिटी द्वारा इस प्रक्रिया को पूर्ण करना अनिवार्य है।

जिला उपायुक्त प्रीति के समक्ष अपील करने का अधिकार 31 दिसंबर तक आवेदकों को रहेगा। उपायुक्त द्वारा अपीलों पर कार्यवाही 3 जनवरी तक पूरी की जानी है। इस पूरी प्रक्रिया के उपरांत, मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 6 जनवरी को किया जाएगा।

पिछड़ा वर्ग-बी को लेकर ज्ञापन सौंपा गया

 

पिछड़ा वर्ग-बी के लिए वार्ड 16 को आरक्षित करने को लेकर विरोध दर्ज कराया गया। अखिल भारतीय नायक सभा के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष रामकुमार नायक और सीएम विंडो प्रतिनिधि राकेश कांसल के नेतृत्व में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। अभियान के अंतर्गत जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया। इस ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि वार्ड 16 में निर्धारित आबादी न होने के बावजूद इसे पिछड़ा वर्ग-बी के लिए आरक्षित किया गया है।

पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए उठाए गए कदम

 

तहसीलदार दिनेश ढिल्लो ने कहा कि मतदाता ड्राफ्ट सूची से संबंधित सभी दावे-आपत्तियों पर निष्पक्ष और पारदर्शी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रक्रिया को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा, ताकि अंतिम सूची का प्रकाशन समय पर किया जा सके।

नगर पालिका सचिव पवन शर्मा ने बताया कि सभी प्राप्त दावे-आपत्तियों की जांच गहनता से की जा रही है। प्रत्येक दावा या आपत्ति को धरातल पर सत्यापित करने के लिए टीमें तैनात की गई हैं। नई वार्डबंदी के अनुसार समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।

प्रक्रिया की पारदर्शिता और निष्पक्षता पर जोर

 

नगर पालिका कलायत में मतदाता सूची को लेकर चल रही यह प्रक्रिया प्रशासन द्वारा पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ संचालित की जा रही है। दावे-आपत्तियों की जांच से लेकर अंतिम प्रकाशन तक सभी चरणों में जवाबदेही सुनिश्चित की जा रही है। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 6 जनवरी को होगा, जिससे नगर पालिका के आगामी चुनावों में स्वच्छ और अद्यतन मतदाता सूची का उपयोग सुनिश्चित किया जा सकेगा।

निपटान का कार्य समयबद्ध तरीके से

 

नगर पालिका कलायत में मतदाता ड्राफ्ट सूची को लेकर शुरू की गई यह प्रक्रिया पारदर्शिता और निष्पक्षता के नए मानदंड स्थापित कर रही है। तहसीलदार और नगर पालिका सचिव की देखरेख में दावे-आपत्तियों की सुनवाई और निपटान का कार्य समयबद्ध तरीके से पूरा किया जा रहा है। इस प्रक्रिया से नागरिकों को स्वच्छ और अद्यतन मतदाता सूची प्रदान करने का उद्देश्य पूरा होगा।

 

JOIN WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed