Kaithal News: कलायत में नायब सैनी का हुड्डा पर हमला: बोले- किसानों की जमीन हड़प दामाद को खुश करने में लगे थे, अब हमसे मांग रहे हिसाब

नरेन्द्र सहारण, कैथल/कलायत। Kalayat News: भाजपा की ओर से कैथल के कलायत में गुरुवार को जन आशीर्वाद रैली का आयोजन किया गया। इसमें मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस पार्टी और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर जमकर हमला बोला। भूपेंद्र सिंह हुड्डा के 10 साल के शासन पर सवाल उठाए।

बुजुर्गों के बीच जाकर हिसाब दें

 

कलायत में मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि हुड्डा अपने कार्यकाल की बात करें, जहां केवल भ्रष्टाचार, क्षेत्रवाद, भाई भतीजावाद का ही साम्राज्य रहा। कर्मचारियों की नौकरी तो छोड़ो तबादले तक पैसों से होते थे। यही नहीं, हुड्डा किसानों की जमीन हड़पकर दामाद को खुश करने में लगे रहते थे। उन्होंने कहा कि जिनके खाते खराब है, वो मेरा हिसाब लिए फिरते हैं। भूपेंद्र हुड्डा में दम है तो बुजुर्गों के बीच जाकर हिसाब दें और बताएं कि बुजुर्गों को 500 रुपये पेंशन के लिए किस तरह धक्के खाने पड़ते थे।

दलितों के घरों को जलाया गया

 

सैनी ने कहा कि किस तरह दलितों के घरों को जलाया गया, किस तरह युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किया गया। पंजाबियों पर अत्याचार किए गए। नायब सैनी ने कहा कि हुड्डा राज में भोले-भाले किसानों की जमीनों को कोडियों के भाव हड़प लिया जाता था और उल्टा किसानों पर ही केस दर्ज करवाकर दामाद को खुश करने में लगे रहते थे। ऐसा आदमी हमारा हिसाब मांग रहे हैं, जिनका खुद का हिसाब ही बिगड़ा पड़ा है। उन्होंने कहा कि अब हुड्डा बोल रहे हैं कि पेंशन छह हजार रुपये कर देंगे, वे 10 साल मुख्यमंत्री रहे, तब उन्होंने पेंशन क्यों नहीं बढ़ाई। जब ये पोर्टल खत्म करने की बात करते हैं तो इनके मुंह से भ्रष्टाचार की बदबू आती है।

पंजाबियों को बाहरी बताकर उनका अपमान करते हैं

मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं देश के पंजाबी समाज को नमन करता हूं, जिस पंजाबी समाज ने अपने खून से इस देश को सींचा है, उन पर कांग्रेस राज में कितने अत्याचार किए। अत्याचार सहकर भी वे देश को आगे बढ़ाने में लगे रहे, लेकिन आज कांग्रेस और हुड्डा और उनके पुत्र उसी पंजाबी समाज के बारे में कहते हैं कि ये हमारी संस्कृति से मेल नहीं खाते, हुड्डा ने पंजाबियों को बाहरी बताकर उनका अपमान करते हैं। पंजाबी समाज उन्हें माफ नहीं करेगा।

मेरे 70 दिनों हिसाब इनसे सुना नहीं जाएगा

नायब सैनी ने हमला बोलते हुए कहा कि हुड्डा जनता को बरगला रहे हैं और अनाप-शनाप झूठ बोल रहे हैं। हुड्डा भाजपा के 10 साल का हिसाब मांग रहे हैं, मैं कहना चाहूंगा कि मेरे 70 दिनों हिसाब भी इनसे सुना नहीं जाएगा। हमने जिस तरह मिशन मोड़ में काम कर युवाओं को नौकरी, किसानों के खाते में रुपये, सोलर पैनल,100-100 गज के प्लॉट दिए हैं, उस तरह का काम हुड्डा ने अपने 10 साल के कार्यकाल में नहीं किया।

रैली में ये रहे मौजूद

रैली में सांसद नवीन जिंदल, विधायक लीला राम गुर्जर, कमलेश ढांडा, सुरेश संधू, जिला प्रभारी अमरपाल राणा, डॉ. मदन माथुर, संजय राणा, रामपाल राणा, कुलविंदर राणा, कपिल दिक्षित, बबीता रानी, जयदीप राणा, अमरजीत सिंह, सुमन राणा, विनोद निर्मल, संजीव राणा, रोहित शर्मा, महिपाल चौशाला, महिपाल राणा, पूर्व विधायक तेजवीर, सुभाष, बंता राम आदि मौजूद रहे।

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed