PM Modi Ukraine Visit: ट्रेन से कीव पहुंचे पीएम मोदी, रूस ने Modi के यूक्रेन दौरे पर लिया बड़ा फैसला

नई दिल्ली, बीएनएम न्यूजः PM Narendra Modi Ukraine Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों यूरोप में हैं। वह 21 और 22 अगस्त को दो दिवसीय पोलैंड यात्रा पर राजधानी वारसॉ में थे। इसके बाद पीएम मोदी ट्रेन से युद्धग्रस्त यूक्रेन पहुंचे हैं। अपनी इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ वार्ता करेंगे। इसमें यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान पर भी चर्चा होगी।

पीएम मोदी के दौरे पर रूस का बड़ा फैसला

वहीं पीएम मोदी के यूक्रेन दौरे को लेकर रूस ने बड़ा फैसला लिया है। इसके तहत आज रूसी सेना यूक्रेन के किसी भी इलाके में कोई भी हमला नहीं करेगी। पीएम मोदी यूक्रेन पहुंच गए हैं। वे राष्ट्रपति  वोलोदिमीर जेलेंस्की से मुलाकात करेंगे। पीएम मोदी की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए कए हैं।

सात घंटे यूक्रेन में रहेंगे मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 घंटे की ट्रेन की यात्रा कर कीव पहुंच गए हैं। यहां वे सात घंटे बिताएंगे। इस दौरान वे कई बैठकें और कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। वे भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात करेंगे।

पीएम मोदी का दौरा इसलिए खास

यूक्रेन के दौरे पर जाने वाले PM मोदी पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं। 1991 में सोवियत संघ के टूटने के कारण यूक्रेन के बनने के बाद से कोई भी भारतीय प्रधानमंत्री यूक्रेन नहीं गया था।

PM मोदी का ये दौरा खास इसलिए भी है कि 24 फरवरी 2022 को जब रूस ने यूक्रेन पर हमला किया था, तब से नाटो देशों के अलावा किसी अन्य देश के नेता ने यूक्रेन का दौरा नहीं किया है।

जेलेंस्की के न्यौते पर यूक्रेन पहुंचे पीएम मोदी

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कुछ महीने पहले PM मोदी को यूक्रेन आने का न्योता दिया था। इससे पहले मोदी और जेलेंस्की ने मई 2023 में जापान में G-7 समिट के दौरान जंग के बाद पहली बार मुलाकात की थी।

यह भी पढ़ेंः कोलकाता कांड पर सीबीआई और बंगाल सरकार ने सौंपी रिपोर्ट, सुप्रीम कोर्ट ने की डॉक्टरों से अपील

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed