Kaithal News: कांग्रेस सांसद जयप्रकाश के बिगड़े बोल से सियासी पारा गर्म, जानें क्या कहा

नरेन्द्र सहारण, कैथल। Kaithal News: हरियाणा के हिसार लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस सांसद जयप्रकाश उर्फ जेपी का हाल ही में एक विवादास्पद बयान सामने आया है। एक चुनावी सभा के दौरान, जेपी ने महिला नेताओं को लेकर अपमानजनक टिप्पणी की। उन्होंने कहा, ‘जे लिपस्टिक और पाउडर लगाकर लीडर बनते हों तो मैं भी लगा लूं, फिर दाढ़ी क्यों रखूं।’ (अगर लिपस्टिक और पाउडर लगाने से लीडर बनते हों, तो मैं भी ऐसा कर लूं, फिर दाढ़ी क्यों रखूं।)

करीबी श्वेता ढुल और अनीता ढुल बड़सीकरी को लेकर बयान

 

जेपी के इस बयान के बाद माना जा रहा है कि उन्होंने यह कलायत विधानसभा सीट से टिकट मांग रहीं सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला की करीबी श्वेता ढुल और अनीता ढुल बड़सीकरी को लेकर कहा है। कलायत सीट पर जेपी के बेटे विकास सहारण कांग्रेस उम्मीदवार हैं।

ढुल खाप ने बयान का किया विरोध

सांसद के बयान के विरोध में ढुल खाप की बैठक गांव बड़सीकरी में हुई, जिसमें सांसद की टिप्पणी को अमर्यादित बताया गया। खाप प्रधान ने कहा कि इस मुद्दे पर रविवार को एक और बैठक बुलाई जाएगी और निर्णय सार्वजनिक किया जाएगा। खाप ने यह भी कहा कि सांसद की टिप्पणी ढुल खाप की अस्मत पर हमला है और इसका विरोध किया जाएगा। राजबीर ढुल ने कहा कि जयप्रकाश व उनके बेटे विकास का सार्वजनिक रूप से विरोध किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बहन बेटियां सबकी एक होती हैं और उन पर अभद्र टिप्पणी कर उनका अपमान करना सांसद जैसे पद पर आसीन व्यक्ति को शोभा नहीं देता। राजबीर ने कहा कि शनिवार को ढुल खाप के प्रधान हरपाल सिंह को साथ लेकर विधानसभा में शामिल ढुल खाप के गांवों में भी पंचायत की गई हैं।

बैठक में राजबीर सिंह, सीता राम पूर्व सरपंच, मास्टर जीवन सिंह, दयानंद, भाना राम, मास्टर भान, डा.कृष्ण, कुलदीप, राममेहर, संजय, सुरजीत, शंभु आदी ने भी मामले की पैरवी की। रविवार को दोबारा पंचायत बुलाई गई है। ढुल खाप के कलायत विधानसभा के अंतर्गत 6 गांव आते हैं।

नोटिस जारी किया जाएगा

महिला आयोग ने भी इस विवादित बयान पर संज्ञान लिया है। आयोग की अध्यक्ष रेणू भाटिया ने कहा कि इस मामले में कार्रवाई की जाएगी और नोटिस जारी किया जाएगा। जेपी के इस बयान के बाद यह माना जा रहा है कि उन्होंने कलायत विधानसभा सीट से टिकट मांग रही कांग्रेस की करीबी नेता श्वेता ढुल और अनीता ढुल के बारे में यह टिप्पणी की है। कलायत सीट पर जेपी के बेटे विकास सहारण कांग्रेस के उम्मीदवार हैं।

अनुराग ढांडा बोले- चुनाव लड़ने का अधिकार सभी को

जयप्रकाश के बयान के बाद कलायत से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अनुराग ढांडा ने कहा कि बहन-बेटियां चुनाव लड़ने की कोशिश करेंगी तो क्या उनका अपमान करना शुरू कर देंगे। ऐसे लोगों को जनता सबक सिखाएगी। लोकतंत्र में कोई भी चुनाव लड़ सकता है। राजनीति किसी की जागीर नहीं है। किसी के चुनाव लड़ने से कोई बड़ी बात नहीं है। सभी ने अपनी-अपनी योजना बना रखी हैं कि मैं यह काम कर सकता हूं। वे चाहते हैं कि कलायत 3 परिवारों की जागीर बनी रहे, जैसा कि वे 30-40 साल से करते आ रहे हैं। एक बार जय प्रकाश का परिवार आए, एक बार कमलेश का परिवार आए और एक बार रामपाल माजरा का परिवार आए। कलायत इन तीन परिवारों में घूमता रहता है। खुद को क्षेत्र का नेता कहने वाले लोगों ने कभी एक नाली तक नहीं बनवाई।

जेपी किरण चौधरी पर भी दे चुके हैं बयान

इससे पहले, जेपी ने जींद के उचाना में एक कार्यकर्ता सम्मेलन में भी विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि किरण चौधरी बंसीलाल की विरासत नहीं हैं और महिलाओं की विरासत के मामले में पुरुषों की तुलना में कमतर माना जाता है। इस पर किरण चौधरी ने पलटवार करते हुए कहा था कि जेपी की सोच पुरानी और घटिया है, और उन्होंने अपनी पार्टी के नेताओं की भी तौहीन की है।

 

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed