कैथल जुवेनाइल कोर्ट में पेशी पर आया किशोर फरार: मारपीट के दूसरे केस में थी तलाश; पुलिस की गाड़ी देखते ही भागा

करनाल रोड स्थित जुवेनाइल​​​​​ कोर्ट

नरेन्द्र सहारण, कैथल। Kaithal News: हरियाणा के कैथल में चोरी के एक मामले में करनाल रोड स्थित जुवेनाइल​​​​​ कोर्ट में पेशी पर आया 17 वर्षीय किशोर फरार हो गया। उस पर अलग से मारपीट का एक केस भी दर्ज था। इसमें पुलिस को उसकी तलाश थी। गुरुवार को थाना शहर पुलिस सूचना के बाद जूवेनाइल कोर्ट में पहुंची थी, लेकिन पुलिस की गाड़ी देखते वह फरार हो गया।

जुवेनाइल कोर्ट पहुंची थी पुलिस

बताया गया है कि पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह सरपट भाग निकला। मारपीट के मामले में पुलिस नाबालिग को जांच में शामिल करने के लिए कई बार उसके घर भी जा चुकी थी, लेकिन वह घर नहीं मिल रहा था। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम जुवेनाइल कोर्ट पहुंची थी, ताकि उसे जांच में शामिल किया जा सके।

पुलिस की गाड़ी देख भागा

कैथल शहर थाना के जांच अ​धिकारी बलजोर सिंह ने बताया कि 17 वर्षीय किशोर मारपीट के मामले में फरार चल रहा था। सूचना मिली थी कि नाबालिग किसी मामले में जुवेनाइल कोर्ट में आया हुआ है। सूचना के बाद टीम पहुंची तो पुलिस की गाड़ी देखते ही वह फरार हो गया। पुलिस का कहना है कि उसे जांच के लिए जल्द हिरासत में लिया जाएगा। इस मामले में उसके परिवार से भी पूछताछ की जाएगी।

 

यह भी पढ़ें- यूपी में पुलिसवाले कर रहे थे अवैध वसूली, पूरी चौकी सस्पेंड; 2 हिरासत में, 5 फरार

यह भी पढ़ेंः UP Police Exam Dates: यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा नई डेट का एलान, जानें- कब-कब है एग्जाम

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed