कैथल में फैक्ट्री में बंधक बनाकर डकैती को अंजाम देने वाला 5 हजार का इनामी आरोपी गिरफ्तार
नरेन्द्र सहारण, कैथल : Kaithal News: हरियाणा के कैथल जिले में फैक्ट्री में बंधक बनाकर डकैती को अंजाम देने के मामले में पुलिस की स्पेशल डीटैक्टिव यूनिट द्वारा 5 हजार रुपए के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि चीका निवासी अमित कुमार की शिकायत के अनुसार उसने गांव माजरी में शिव कैलाश ग्रीन एनर्जी के नाम से फैक्ट्री लगा रखी है।
हाथ में लाठी लेकर कमरे में घुसे 4 युवक
19 जनवरी की रात करीब 3 बजे पर फैक्ट्री से फोन आया कि फैक्ट्री में चोरी हो गई है। सूचना पर वह फैक्ट्री में आया, वहां पर उसने देखा कि मजदूर घबराये हुए थे। मजदूर नवीन कुमार निवासी कैलरम ने बताया कि वह फैक्ट्री में सोए हुए थे, तो सुबह करीब 2 बजे 4 लड़के कमरे के अंदर आए। उन लोगों ने मुंह ढका हुआ था और हाथ में लाठी और ईंटे लेकर आए थे। ।
मारपीट कर बनाया बंधक
उन लोगों ने उसको चोट का भय दिखाकर मारपीट की। उसके हाथ पैर बांधकर कहा कि यदि शोर मचाया तो जान से मार देंगे। इसके बाद उससे पूछा कि फैक्ट्री में कौन-कौन है व कितना नकदी है। नवीन ने बताया कि कैश तो मालिक साथ ले जाता है और अन्य मजदूर दूसरे कमरे में सो रहे हैं। उसके बाद उन लोगों ने दूसरे कमरे में सो रहे रोशन कुमार व भोला को भी बांध दिया।
ट्रांसफॉर्मर का सामान व डीवीआर ले गए
उक्त सभी लड़के फैक्ट्री के ट्रांसफॉर्मर का सामान और सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर चोरी करके ले गए। इसके साथ उन्होंने मजदूरों को धमकी दी। इस बारे में फैक्ट्री मालिक ने थाना गुहला में मामला दर्ज कराया। कैथल पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि मामले की जांच स्पेशल डीटैक्टिव यूनिट प्रभारी एसआई रमेश कुमार की अगुवाई में एसआई मुकेश की टीम द्वारा करते हुए आरोपी मांडवी खनौरी जिला संगरूर पंजाब निवासी सुखविंद्र उर्फ सिंद्र को गिरफ्तार किया गया ।
9 आरोपी पहले किए जा चुके गिरफ्तार
इस बारे में पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि यूनिट द्वारा उक्त गिरोह के 9 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी सिंद्र भी उक्त गिरोह में शामिल था, जो अभी तक फरार चल रहा था। इसकी गिरफ्तारी पर पुलिस द्वारा 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। आरोपी सोमवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां न्यायालय से आरोपी का 4 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन