Kaithal News: हरिद्वार में गंगा की तेज धार में तीन युवक बहे, खेड़ी गुलाम अली गांव में पसरा मातम

नरेन्द्र सहारण, सीवन/कैथल। Kaithal News: हरियाणा के कैथल के सीवन खंड के गांव खेड़ी गुलाम अली के तीन युवक हरिद्वार की तेज धार में गंगा में बह गए। घटना सोमवार अपराह्न को हुई थी। तीनों युवकों का अब तक पता नहीं लग सका है। गांव में यह सूचना मिलने के बाद मातम पसरा है। घटना की जानकारी मिलने पर युवकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उनके परिजन और गांव के अन्य लोग युवकों की तलाश में हरिद्वार गए हैं। युवको की तलाश में कई लोग बैराज घाट बिजनौर पहुंचे हैं।

25 युवक हरिद्वार में कांवड़ लेने के लिए गए

खेड़ी गुलाम अली गांव के रहने वाले रवि ने बताया कि उनके गांव से करीब 25 युवक हरिद्वार में कांवड़ लेने के लिए गए थे। उनमें तीन युवक राजेश (20), तरसेम (18) व तूफान (18) भी शामिल थे। हरिद्वार में बैरागी पार्किंग के पास में राजेश,तरसेम और तूफान नहाने के लिए उतरे। उनके पास में अमित, राहुल, अजय, बिंद्र, राजबीर आदि भी मौजूद थे। जब ये सभी गंगा में उतरे तो पानी कम था लेकिन अचानक पानी का तेज बहाव आ गया और ये तीनों बह गए। उन्हें बचाने का प्रयास करने वाले युवक भी पानी में फंस गए।

शवों के बिजनौर डैम पहुंचने की आशंका

उन्हें तो किसी तरह बचा लिया गया लेकिन राजेश, तरसेम और तूफान का अभी तक पता नहीं चल सका है। गांव के लोग और युवकों के परिजन पहले हरिद्वार पहुंचे और उसके बाद अब बैराज घाट बिजनौर में हैं। पुलिस प्रशासन ने उन्हें बताया कि शव यहां पर पहुंच जाते हैं, जहां पर डैम बना हुआ है। यदि शव फूल जाते हैं तो वह उतराकर ऊपर भी आ जाते हैं, नहीं तो डैम के नीचे से भी निकल सकते हैं। इसलिए परिजन वहां पर पहुंचे हैं।

मृतक राजेश की आयु करीब 20 वर्ष है। वह चार भाई-बहनों में सबसे छोटा था। उसके परिवार में उसके माता पिता, एक भाई व दो बहनें हैं। 18 साल का तरसेम अभी पढ़ाई कर रहा था। वह भी अपने परिवार में पांच भाई बहनों में सबसे छोटा था। उसके दो बड़े भाई और दो बड़ी बहनें हैं। उसके पिता नहीं हैं और माता का रो-रो कर बुरा हाल है। तूफान मूल रूप से हिसार जिले का रहने वाला था और राजेश की बुआ का लड़का था। वह मामा के गांव में आया हुआ था और राजेश के साथ ही कांवड़ लेने के लिए गया था।

 

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed