Kaithal News: ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी के मामले में महिला आरोपी गिरफ्तार, जानें क्या है मामला

नरेन्द्र सहारण, कैथल। Kaithal News: थाना चीका पुलिस ने ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने के मामले में महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है। महिला आरोपी की पहचान पंजाब के मिरझान गुरदासपुर निवासी आरोपी रवनीत कौर के रूप में हुई है। महिला आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसका तीन दिन पुलिस रिमांड हासिल किया।

रोहित ने ऑस्ट्रेलिया भेजने की बात कही

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गांव बलबेहड़ा निवासी सुनील कुमार की शिकायत के अनुसार उनकी बहन की शादी जिला कुरुक्षेत्र के गांव अधोया में हुई थी। बहन की ससुराल जाने के दौरान उसकी अधोया निवासी रोहित से जान-पहचान हो गई थी। फरवरी 2023 में रोहित ने उनके गांव आकर कहा कि ऑस्ट्रेलिया जाकर डॉलर कमाने का अच्छा मौका है। उसकी मोबाइल पर बात पटियाला निवासी विशाल के साथ करवाई। उसने ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर उससे 19 लाख 45 हजार रुपये ले लिए। रुपए लेने के बाद उसे साजिश के तहत सुनील के तहत थाईलैंड भेज दिया। थाईलैंड की एयर टिकट रवनीत कौर ने दी थी।

थाईलैंड में रहकर वापस लौटना पड़ा

आरोपियों ने कहा कि थाईलैंड में सिर्फ सात दिन रहना है। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टिकट मिल जाएगी। ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद काम दिलवाने की भी गारंटी ली। वह 16 मई से 2 जून 2023 तक थाईलैंड में रहकर ऑस्ट्रेलिया की टिकट का इंतजार करता रहा। वहां रहते हुए उसका वीजा एक्सपायर हो गया, जिस कारण जुर्माना भी लगा। बार-बार कॉल करने के बाद भी आरोपियों ने फोन नहीं उठाया तो उसे अपने खर्च पर घर लौटना पड़ा। भारत लौटने के बाद उसे कभी न्यूजीलैंड तो कभी पुर्तगाल भेजने का झांसा देते रहे, लेकिन कहीं पर नहीं भेजा। अब रुपये वापस करने से भी मना कर दिया है। इस बारे में आरोपियों के खिलाफ थाना चीका में मामला दर्ज किया गया था। प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी रवनीत कौर उक्त ठगी की वारदात में शामिल थी। आरोपी महिला विदेश भेजने के नाम पर ठगी के अन्य मामले में पटियाला जेल में बंद थी, उसकी उक्त मामले में गिरफ्तारी के लिए न्यायालय की माध्यम से प्रोडक्शन वारंट जारी करवाए गए थे।

 

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed