Kaithal Police: कैथल के 254 पुलिसकर्मियों की 61 टीमों ने की छापेमारी, 19 आरोपी गिरफ्तार किए

नरेन्द्र सहारण, कैथल। Kaithal Police: हरियाणा में विधानसभा चुनावों को देखते अपराधियों पर शिकंजा कसा जा रहा है। इस कड़ी में रविवार को कैथल पुलिस ने नशा तस्करों और अपराधियों के खिलाफ ‘ऑपरेशन आक्रमण’ चलाया। इस अभियान के तहत 254 पुलिसकर्मियों की 61 टीमों का गठन किया गया, जिन्होंने दिनभर विभिन्न इलाकों में छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने नशा तस्करों, सट्टेबाजों और भगोड़ों समेत 19 आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके खिलाफ 9 मामले दर्ज किए।

‘ऑपरेशन आक्रमण’ चलाने के निर्देश

विधानसभा चुनाव के पहले अपराध पर काबू पाने के लिए डीजीपी ने ‘ऑपरेशन आक्रमण’ नामक अभियान चलाने के निर्देश दिए थे। इस अभियान की अगुवाई कैथल के एसपी राजेश कालिया ने की। अभियान के दौरान, पुलिस ने शराब तस्करी के सात मामलों में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया। इन आरोपियों से 29 बोतल देसी शराब, 75 बोतल हथकढ़ी शराब और 750 लीटर लाहन बरामद किया गया। सट्टेबाजों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई, जिसमें दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और 4170 रुपए की सट्टा राशि जब्त की गई। इसके अलावा, एक उद्घोषित आरोपी भी पुलिस के हाथ लगा।

सट्टेबाज को पकड़ा

सिरटा रोड पर सट्टेबाजी के एक मामले में सिटी थाना पुलिस ने महेंद्र नामक सट्टेबाज को पकड़ा। महेंद्र लोगों को 80 रुपए जीतने का लालच देकर सट्टा लगा रहा था। एएसआई दलबीर की टीम ने बोगस ग्राहक भेजकर महेंद्र को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। एएसआई दलबीर ने केस दर्ज करवाया कि सट्टेबाज के खिलाफ गुप्त सूचना मिली थी। सूचना थी कि सिरटा रोड कैथल निवासी महेंद्र सड़क पर सट्टा खाई वाली कर रहा है। जो गली में आवाज लगाकर लोगों को कह रहा है कि एक से 100 नंबर तक किसी भी नंबर पर सट्टा लगाओ। अगर लगाया हुआ नंबर आया तो एक रुपए के बदले कमिशन काटकर 80 रुपए मिलेंगे। पुलिस ने बोगस ग्राहक भेजकर आरोपी के पास 20 रुपए रुपए का सट्टा लगवाया। सट्टा लगते ही आरोपी महेंद्र को काबू कर लिया।

जारी रहेगा अभियान

 

कैथल के एसपी राजेश कालिया ने बताया कि आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न अभियानों के माध्यम से अपराधियों पर शिकंजा कसा जा रहा है। ‘ऑपरेशन आक्रमण’ इसके तहत चलाया गया था, जिसमें 61 टीमों ने मिलकर 19 अपराधियों को गिरफ्तार किया। भविष्य में भी इस तरह के अभियानों को जारी रहेगा , ताकि अपराध पर शिंकजा कसा जा सके।

 

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed