Kangana Ranaut: आमिर खान की बेटी इरा के रिसेप्शन में कंगना ने लगाए जय श्रीराम के नारे, ग्रे और पिंक कलर के लहंगे में लगी रही बेहद खूबसूरत

मुंबई, BNM News: बॉलीबुड एक्ट्रेस  कंगना रानौत  (Kangana Ranaut) आमिर खान की बेटी इरा के वेडिंग रिसेप्शन में शामिल हुई। कंगना का इस रिसेप्शन पार्टी का वीडियो वायरल हो रहा है। लंहगा चोली पहने कंगना जब पैपराजी के सामने फोटो क्लिक कराने पहुंची तो उन्हें देखकर सभी जय श्रीराम के नारे लगाने लगे। एक्ट्रेस ने भी रिप्लाई में जय सिया राम कहा। 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने पर उन्होंने हामी भरी।

आमिर खान की बेटी इरा खान की शादी के रिसेप्शन में कंगना ने  ग्रे और पिंक कलर का खूबसूरत सा लहंगा पहना हुआ था। लहंगा में वो बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही थी। उनके लहंगे में सारा कढ़ाई का काम किया हुआ है. गले में चोकर पहना हुआ है। हाथों में चुड़ियां पहनी हुई है।कानों में मैचिंग के ईयररिंग भी पहनी हुई है। वो किसी भी अप्सरा से कम नहीं लग रही थी। उनका पूरा लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है। माथे पर छोटी सी बिंदी, न्यूड मेकअप के साथ अपने लुक को पूरी तरह से कंप्लीट किया है।

कंगना रनौत से लगवाए गए नारे

लहंगा चोली पहनकर कंगना रनौत ने जब शिरकत की तो पपाराजी ने उनसे कहा- ‘जय श्री राम।’ तो एक्ट्रेस ने भी जवाब में यही लाइन बोली। उसके बाद पैप्स ने पूछा कि क्या वह 22 जनवरी को अयोध्या जा रही हैं तो एक्ट्रेस ने हामी भरी कि हां जा रही हूं। इसके बाद जब ये वीडियो सामने आया तो लोगों ने फिरकी ली।

लुक को कंप्लीट

लोगों ने दिया कंगना के वीडियो पर रिएक्शन

एक यूजर ने लिखा, ‘इसको हर जगह फेंकना होता है।’ एक ने कहा, ‘तोतली मैम आ गई।’ एक ने कहा, ‘हम सभी तो पता कि इन्हें क्यों बुलाया गया है।’ एक यूजर ने लिखा, ’22 को जाकर द्रौपदी भी बन जाएगी, तब भी फ्लॉप होना बंद नहीं होगी फिल्में।’ वहीं, फैन्स ने एक्ट्रेस की जमकर तारीफ की और कुछ ने कमेंट सेक्शन में ‘जय श्री राम’ के नारे लगाए।

यह भाी पढ़ेंः एनिमल की सक्सेस पार्टी में Ranbir ने सरेआम रश्मिका को किया Kiss, तो यूजर्स ने लिए मजे

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed