Kangana Ranaut Networth: 7 KG सोना, 60 KG चांदी, लग्‍जरी कारें और बंगला; 12वीं पास कंगना के पास कितनी संपत्‍त‍ि

मंडी, बीएनएम न्यूज। Loksabha Election 2024: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने मंगलवार को हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। चुनावी हलफनामे के अनुसार कंगना रनौत के पास कुल 91 करोड़ रुपये से ज्‍यादा की संपत्‍त‍ि है और उनके ऊपर 17 करोड़ रुपये का लोन है। लग्‍जरी कारों और स्‍कूटर की मालकिन कंगना अपनी मां आशा रनौत और बहन रंगोली चंदेल के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंची थीं। इस मौके पर उन्होंने पारंपरिक हरे रंग की साड़ी के साथ हिमाचली टोपी पहनी थी।

मुंबई और मनाली में कमर्श‍ियल कॉम्‍पलेक्‍स

 

कंगना रनौत के ऊपर 17 करोड़ रुपये का लोन है। बॉलीवुड एक्‍ट्रेस ने जो हलफनामा दायर किया है, उसके अनुसार उनके पास 28.7 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 62.9 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है। अभिनेत्री ने बताया कि उनके पास देशभर में संपत्तियां हैं। मुंबई में तीन घर हैं, जिनकी कीमत 16 करोड़ रुपये है। मनाली के एक बंगले की कीमत 15 करोड़ रुपये है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि उनके पास चंडीगढ़ में चार प्रॉपर्टी हैं। मुंबई में एक कमर्श‍ियल प्रॉपर्टी और मनाली में एक कमर्श‍ियल कॉम्‍पलेक्‍स है।

1.35 करोड़ रुपये का बैंक बैलेंस

 

कंगना रनौत के पास 5 करोड़ रुपये की 6.7 किलो सोने की ज्‍वेलरी और 50 लाख रुपये की 60 किलो चांदी की ज्‍वैलरी है। हीरे के गहनों की कीमत 3 करोड़ रुपये है। उनके पास तीन लग्जरी कारें है, जिनमें 98 लाख रुपये की बीएमडब्ल्यू, 58 लाख की मर्सिडीज बेंज और 3.91 करोड़ रुपये की मर्सिडीज मेबैक, उन्होंने 53,000 रुपये कीमत के एक स्कूटर की भी जानकारी दी है। कंगना के पास मौजूदा समय में 2 लाख रुपये नकद के अलावा 1.35 करोड़ रुपये का बैंक बैलेंस है।

हलफनामे में पिछले पांच वित्त वर्ष की आमदनी के बारे में भी जानकारी दी गई।

 

साल 2018-19: 12,09,78,840 रुपये
साल 2019-20: 10,31,42,790 रुपये
साल 2020-21: 11,95,39,890 रुपये
साल 2021-22: 12,30,92,120 रुपये
साल 2022-23: 4,12,95,770 रुपये

संपत्‍त‍ि के साथ देनदारियों का भी खुलासा किया

 

हलफनामे के अनुसार उनकी कमाई में साल 2022-23 में बड़ी गिरावट देखी गई। साल 2021-22 के 12,30,92,120 रुपये के मुकाबले यह 2022-23 में गिरकर 4,12,95,770 रुपये रह गई। कंगना ने हलफनामे में चल-अचल संपत्‍त‍ि के साथ देनदारियों का खुलासा भी किया। उनके पास 28,73,44,239 रुपये की चल संपत्ति और 62,92,87,000 रुपये की अचल संपत्ति है। 91 करोड़ रुपये की संपत्ति में कंगना के पास ज्‍वैलरी, कारें और प्रॉपर्टी शामिल है।

चंडीगढ़ के डीएवी स्कूल से पास की 12वीं

कंगना रनौम ने अपनी आमदनी के स्रोत में प्रोफेशनल इनकम, बिजनेस इनकम, रेंटल इनकम और ब्याज से होने वाली आमदनी की जानकारी दी है। एजुकेशन क्‍वालिफिकेशन के बारे में उनकी उच्चतम योग्यता साल 2003 में डीएवी मॉडल स्कूल, सेक्टर 15-ए, चंडीगढ़ से 12 वीं की पढ़ाई पूरी करना बताया गया है।

मंडी की जनता का आभार जताया

हिमाचल प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर और प्रदेश भाजपा प्रमुख राजीव बिंदल समेत वरिष्ठ भाजपा नेताओं के साथ कंगना ने चुनावी संभावनाओं पर पूरा विश्वास जताया। चुनावी मैदान में उतरने के लिए उन्‍होंने मंडी की जनता का आभार जताते हुए कहा कि मंडी के लोग और मेरे प्रति उनका प्यार मुझे यहां लेकर आया है। हमारे देश में महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना रही हैं. लेकिन मंडी में भ्रूण हत्या की घटनाएं ज्‍यादा हैं। आज मंडी की महिलाएं सेना, शिक्षा और राजनीति के क्षेत्र में अलग पहचान बना रही हैं।

 

Tag- Loksabha Election 2024, Kangana Ranaut Networth, Kangana Ranaut property, Mandi Loksabha Seat, Himachal Pradesh

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed