तीनों खानों को निर्देशित करना चाहती हैं कंगना रनौत, फिल्म इमरजेंसी में इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आएंगी

मुंबई, बीएनएम न्यूज। कुछ साल पहले एक साक्षात्कार के दौरान अभिनेता शाह रुख खान ने कहा था कि सिनेमा जगत के तीनों खान (सलमान खान, शाह रुख खान और आमिर खान) इसलिए एक साथ किसी फिल्म में काम नहीं करते हैं, क्योंकि एक साथ उनका खर्चा उठाना मुश्किल है। अब अभिनेत्री और सांसद कंगना रनौत ने तीनों खानों को निर्देशित करने पर अपनी राय व्यक्त की है। 15 अगस्त की पूर्व संध्या पर उनकी फिल्म इमरजेंसी का ट्रेलर लांच किया गया। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के शासनकाल में लागू इमरजेंसी पर आधारित इस फिल्म में अभिनय के साथ-साथ कंगना ने इसे निर्देशित और प्रोड्यूस भी किया है।

तीनों के अलग-अलग कलात्मक पहलू भी हैं

तीनों खानों को निर्देशित करने पर उन्होंने कहा, ‘मैं तीनों खानों के साथ किसी फिल्म को प्रोड्यूस और उसे निर्देशित करना पसंद करूंगी। मैं उनके प्रतिभाशाली पहलुओं को भी दिखाना पसंद करूंगी, जहां वे तीनों अभिनय कर सकें, अच्छा दिख सकें और कुछ ऐसा कर सकें जो समाज के लिए महत्वपूर्ण हो। तीनों बहुत ही प्रतिभाशाली हैं। तीनों इस इंडस्ट्री में बहुत सारा पैसा ला रहे हैं। हम सभी को एक साथ उनका आभार व्यक्त करना चाहिए। इसके साथ तीनों के अलग-अलग कलात्मक पहलू भी हैं, कुछ फिल्मों को छोड़कर उन्हें अभी तक नहीं दिखाया गया है। मैं उस पहलू को भी दिखाना चाहूंगी।’

भविष्य के बारे में सोचा नहीं

आगे कंगना ने दिवंगत अभिनेता इरफान को निर्देशित न कर पाने का मलाल भी जताया। अभिनेत्री से सांसद बनी कंगना ने अभिनय और राजनीति में प्राथमिकता को लेकर कहा कि यह लोग तय करेंगे। अगर उनके क्षेत्र में लोग उनका काम पसंद करते हैं, राजनीति में उनका काम अच्छा रहा तो वह वहां ज्यादा सक्रिय रहेंगी। वही अगर उनकी फिल्म चल जाती है, तो अभिनय को प्राथमिकता देंगी। उन्होंने भविष्य के बारे में सोचा नहीं है। इस दौरान संसद में महिला आरक्षण बिल का उल्लेख करते हुए कंगना ने यह भी कहा कि अगले चुनावों में संसद में ज्यादा महिलाएं होंगी।

 

यह भी पढ़ेंः Independence Day 2024: पीएम मोदी ने 11वीं बार लाल किले से फहराया तिरंगा, बनाया ये रिकार्ड

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed