कृति सैनन ने बताया किस तरह के लड़के के साथ डेट पर जाना करेंगी पसंद

Kriti Sanon

मुंबई, BNM News: पिछले दिनों होली के मौके पर अभिनेत्री कृति सैनन (Kriti Sanon) की एक तस्वीर खूब वायरल हुई थी, जिसमें वह एक लड़के का हाथ पकड़े हुए लंदन की सड़कों पर घूम रही थीं। वहां से कयास लगाए जाने लगे कि कृति किसी को डेट कर रही हैं। अब कृति ने खुद इस रहस्य से पर्दा उठा दिया है। उन्होंने साफ शब्दों में बता दिया है कि वह सिंगल हैं। कृति कहती हैं कि मैं किसी को डेट नहीं कर रही हूं। मुझे रोमांस पसंद है, लेकिन लगता है कि डेटिंग एप्स और लोगों का एक रिश्ते से निकलकर आसानी से दूसरे रिश्ते में चले जाने के कारण रोमांस खत्म होता जा रहा है। अब लोग रिश्ते में एकदूसरे को खुश रखने के लिए छोटी-छोटी कोशिशें भी नहीं करते हैं।

लड़का तो देसी ही होना चाहिए

आगे जब कृति से पूछा गया कि उन्हें कैसा लड़का चाहिए? इस पर कृति ने पूरी लिस्ट बताते हुए कहा कि मैं कभी किसी फिरंगी की तरफ आकर्षित ही नहीं हुई। लड़का तो देसी ही होना चाहिए, क्योंकि मैं बहुत देसी हूं। उसे हिंदी समझ में आनी चाहिए, क्योंकि मेरे मुंह से तो हिंदी ही निकलेगी। मैं अंग्रेजी में बहुत देर तक बात नहीं कर सकती हूं। मैं हिंदी ही बोलूंगी, पंजाबी और हिंदी गाने ही बजाऊंगी। अंग्रेजी गानों पर बहुत देर तक नहीं नाच सकती हूं। मेरा डांस हिंदी और पंजाबी गानों पर ही निकलता है। मैं चाहती हूं कि मेरे साथ जो लड़का हो, उसे यह सब समझ आए, ताकि वह भी एंजाय कर सके। बाकी ईमानदारी और वफादारी भी होनी चाहिए। भले ही वह कितना ही बड़ा आदमी क्यों न हो, दुनिया के सामने उसका दिखावा न करें। अपने परिवार और मां से कैसे बर्ताव करता है, वह भी मायने रखता है। ऐसा लड़का नहीं चाहिए, जिसका बाहरी दुनिया में स्वभाव बदल जाए, क्योंकि किसी भी लड़के से पहली मुलाकात बाहरी दुनिया में ही होती है।

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed