विधानसभा चुनावों में भाजपा की बंपर जीत पर कुमार विश्वास ने पीएम मोदी, शाह और जेपी नड्डा को दी बधाई, कही यह बात

नई दिल्ली, बीएनएम न्यूज। राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में विधानसभा चुनावों के परिणाम रविवार को घोषित हुए। जहां भाजपा को उत्तर भारत के राज्य राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बंपर जीत हासिल हुई। वहीं कई राज्यों में जीत की उम्मीद लगाए कांग्रेस को दक्षिण के राज्य तेलंगाना में जीत हासिल हुई। इसे लेकर शाम को दिल्ली स्थित भाजपा कार्यालय में जोरदार जश्न मनाया गया, जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोगों को संबोधित किया। इस जीत के लिए उन्होंने जनता जर्नादन का धन्यवाद कहा। इसे लेकर भाजपा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को देश- विदेश में बधाइयों का तांता लगा हुआ है। इसी कड़ी में प्रसिद्ध कवि और राजनीतिक टिप्प्णीकार कुमार विश्वास ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स के जरिये पीएम मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा, शिवराज सिंह चौहान और ओम माथुर को विधानसभा चुनावों में शानदार जीत के लिए बधाई दी। वहीं कांग्रेस को तेलंगाना में जीत पर बधाई देते हुए सलाह दी।

विश्वास ने पीएम मोदी, शाह, नड्डा को दी बधाई, कांग्रेस को सलाह

 

कुमार विश्वास ने एक्स पर कहा कि आज की प्रचंड विजय के लिए भाजपा को बधाइयां। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अद्वितीय भरोसेमंद लोकप्रियता, गृहमंत्री अमित शाह के सटीक श्रमशील चुनाव-प्रबंधन, जेपी नड्डा के हर समय उपलब्ध मिलनसार आपदा प्रबंधन के अतिरिक्त इस विजय में शिवराज चौहान के अविचल परिश्रम और ओम माथुर के अनुशासन भरे अनुभवी व्यक्तित्व की भी बड़ी भूमिका है। तेलंगाना में भाजपा की बढ़त उस प्रदेश में उनके संगठन की भविष्य में बड़ी नींव बनेगी। कांग्रेस के मित्रों को तेलंगाना की बधाई। उन्हें इस देश के मन को रेशा-रेशा समझने के लिए अभी और तपना होगा। लोकतंत्र तमाम नकारात्मकताओं से निकली सकारात्मकता है, इस बात को कांग्रेस जितनी शीघ्रता से समझेगी उतना देश व स्वयं का भला कर सकेगी। सभी विजेताओं को बधाईयां। ‘मत’ न मिलने से पराजित प्रत्याशी अगले पांच साल अपने-अपने क्षेत्र की सेवा करके मतदाताओं का ‘मन’ जीतें।

मंच पर साहित्य के प्रति प्रेम प्रदर्शित करते हैं विश्वास

ज्ञात हो कि कुमार विश्वास आज कल विभिन्न मंचों पर नियमित रूप से प्रस्तुतियां देते हैं, जिसमें वह अपनी कविता और हिंदी, उर्दू और संस्कृत साहित्य के प्रति प्रेम प्रदर्शित करते हैं। वह भारत से संबंधित सामयिक मुद्दों पर अपनी टिप्पणियां शामिल करते हैं। उन्होंने भारत के विभिन्न हिस्सों के अलावा अमेरिका, ब्रिटेन, दुबई, ओमान, सिंगापुर और जापान सहित विदेशों में कविता पाठ और समारोहों में भाग लिया है।

You may have missed