जानें क्यों भिड़े कुमार विश्वास के सुरक्षाकर्मी और डाक्टर, क्या है पूरा मामला

गाजियाबाद। प्रख्यात कवि और आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता डा. कुमार विश्वास के सुरक्षाकर्मी और एक चिकित्सक कार ओवरटेक करने को लेकर बुधवार दोपहर गाजियाबाद के इंदिरापुरम में भिड़ गए। इस दौरान चिकित्सक को काफी चोट आई। दोनों पक्ष ने पुलिस को शिकायत दी है। इस घटना से स्थानीय चिकित्सकों में आक्रोश है और सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज नहीं करने पर हड़ताल की चेतावनी दी है।

ओवरटेक करने को लेकर हुआ विवाद
बुधवार दोपहर करीब ढाई बजे वाई प्लस सुरक्षा के साथ डा. कुमार विश्वास अपने गाजियाबाद स्थित घर से अलीगढ़ के लिए निकले। हरनंदी नदी के पास उनके सुरक्षाकर्मियों की कार ने एनेस्थिसिया (बेहोशी की दवाई) देने वाले डा. पल्लव बाजपेई की कार को ओवरटेक किया। सुरक्षाकर्मियों व विश्वास की कार के बीच में डा. पल्लव की कार आ गई। इसके बाद दोनों पक्षों में बहस हुई। गाली-गलौज के बाद मारपीट हुई।

इस बारे में डा. कुमार विश्वास ने एक्स पर इस संबंध में पोस्ट किया। पुलिस को भी जानकारी दी। सुरक्षाकर्मी अरविंद कुमार व डा. पल्लव ने पुलिस को लिखित शिकायत दी। सहायक पुलिस आयुक्त स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि दोनों पक्षों की शिकायत मिली है। जांच की जा रही है।

हमला करने की कोशिश का आरोप
डा. कुमार विश्वास ने एक्स पर लिखा कि अलीगढ़ जाते वक्त किसी कार चालक ने साथ चल रहे सुरक्षाकर्मियों की कार में दोनों ओर से टक्कर मारकर हमला करने की कोशिश की। सुरक्षाकर्मियों ने नीचे उतरकर उस व्यक्ति को पूछताछ के लिए रोका तो उसने न सिर्फ यूपी पुलिस के सिपाही, बल्कि केंद्रीय बल के सुरक्षाकर्मियों पर भी हमला किया। पुलिस को रिपोर्ट कर दी है। उनके सुरक्षाकर्मियों ने अपनी शिकायत में हथियार छीनने की कोशिश का भी आरोप लगाया।

गाजियाबाद के प्रताप विहार के डा. पल्लव बाजपेई ने इंदिरापुरम कोतवाली में दी तहरीर में कहा है कि एक गाड़ी के चालक ने उनकी गाड़ी के आगे गाड़ी रोक दी। उन्होंने उतरकर बात की तो बहस की। गाली-गलौज व मारपीट की। चार-पांच लोगों ने जमीन व झाड़ियों में गिराकर पीटा। छाती पर पैर रखकर गोली मारने की धमकी दी। घड़ी लेकर चले गए। उनकी आंख, कान व चेहरे पर काफी चोट आई है।

You may have missed