Tirupati Balaji: लालू की पोती कात्यायनी का तिरुपति में हुआ मुंडन, तस्वीर आई सामने, नेता प्रतिपक्ष ने उठाया सवाल

पटना, Lalu Family Visited Tirupati Balaji: राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने शनिवार सुबह अपने परिवार के कई सदस्यों के साथ तिरुपति बालाजी के दर्शन किए और पूजा अर्चना की। लालू प्रसाद ने अपने छोटे बेटे तेजस्वी यादव की शादी की सालगिरह (Tejashwi’s wedding anniversary) के मौके पर पोती कात्यायनी का मुंडन संस्कार भी संपन्न कराया। इस मौके पर तेजस्वी और तेज प्रताव यादव ने बाल दान किए। पूजा और मुंडन संस्कार में बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और बहू राजश्री भी मौजूद थीं।

​शादी की सालगिरह पर बेटी का मुंडन संस्कार

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा कि आज सवेरे आंध्र प्रदेश के तिरुमाला पर्वत स्थित उत्कृष्ट शिल्प कौशल के अद्भुत उदाहरण एवं भक्ति, विश्वास और श्रद्धा के प्रतीक भगवान श्री तिरुपति बालाजी मंदिर में सपरिवार पूजा-अर्चना व दिव्य दर्शन कर सकारात्मक ऊर्जा एवं आशीर्वाद प्राप्त किया तथा गर्भगृह में विराजमान भगवान वेंकटेश्वर से समस्त प्रदेशवासियों के सुख, शांति, समृद्धि और कल्याण के लिए मंगल प्रार्थना की। आज शादी की सालगिरह के विशेष दिन पर बेटी कात्यायनी(Katyayani) का मुंडन संस्कार भी संपन्न हुआ।

सकारात्मक ऊर्जा के साथ मिलता है मार्गदशन: तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने यह भी लिखा- ‘सकारात्मक ऊर्जा उत्सर्जित करने वाले पौराणिक ऐतिहासिक व आध्यात्मिक स्थलों की यात्रा ज्ञानार्जन, शुभता, दिव्य हस्तक्षेप, आध्यात्मिक सांत्वना, आत्म-साक्षात्कार, ध्यान और परमात्मा से जुड़ने का जरिया, व्यक्तिगत व सामुदायिक विकास तथा मानव जीवन के मूल उद्देश्य की गहराई को समझने की चाह रखने वालों के लिए एक मार्गदर्शन के रूप में भी कार्य करती है।’

​लालू यादव ने विशेष पूजा-अर्चना की

लालू यादव ने परिवार संग बालाजी के दर्शन के साथ विशेष पूजा अर्चना की। इसे लेकर तेजस्वी यादव ने कई फोटो भी शेयर किए हैं। जिसमें लालू-राबड़ी, तेजप्रताप यादव (lalu prasad ravari devi and tejpratap)के साथ बेटी कात्यायनी भी नजर आ रही हैं। कात्यायनी को तेजस्वी (tejaswi yadav)खुद अपने गोद में लिए हुए हैं। एक अन्य फोटो में कात्यायनी अपनी मां राजश्री की मोद में हैं।

नेता प्रतिपक्ष ने उठाया लालू के यात्रा पर सवाल 

इससे पहले लालू यादव अपने परिवार के सदस्यों के साथ शुक्रवार को ही पटना से विशेष विमान से पटना पहुंचे। तिरुपति में पूजा-अर्चना कर लालू प्रसाद काफी खुश नजर आएं। बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को लालू प्रसाद पर निशाना साधते हुए कहा कि ब्राह्मण परिवार को न्याय नहीं मिलेगा। जिस दल के मंत्री-विधायक सनातन हिंदू धर्म के देवी-देवताओं पर भद्दी टिप्पणी करेंगे, उसके मुखिया विशेष विमान से तिरुपति बालाजी गए। खर्च कौन उठा रहा, यह बताएंगे? उन्होंने कहा कि बिहार में सनातन विरोध और बिहारियों के खिलाफ बोलने वालों का राज है। जातिवाद और परिवारवाद से आगे किसी को कुछ दिख ही नहीं रहा है।

You may have missed