Rajasthan CM: हो गया फाइनल! रविवार को होगा मुख्यमंत्री के नाम का एलान, बालकनाथ का बड़ा बयान आया सामने
जयपुर, BNM News: Rajasthan CM भाजपा ने राजस्थान के मुख्यमंत्री का नाम फाइनल करने के लिए कवायद तेज कर दी है। पार्टी ने अपने सभी विधायकों जयपुर बुलाया है। करीब 40 विधायक जयपुर पहुंच गए हैं। बाकी विधायक शनिवार शाम तक जयपुर पहुंच जाएंगे। बताया जा रहा है कि रविवार को राजस्थान के नए सीएम के नाम का एलान कर दिया जाएगा। इस बीच खबर आ रही है दो निर्दलीय विधायक भी भाजपा को समर्थन दे सकते हैं। इन सबके बीच योगी बालकनाथ (Yogi Balaknath)का बड़ा बयान सामने आया है।
राजस्थान के तिजारा से भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक बाबा बालकनाथ ने सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री पद के लिए अपने नाम की चर्चाओं के बीच एक बयान जारी किया है। उन्होंने एक्स (X) पर एक पोस्ट के जरिए इन अटकलों पर विराम लगाने की कोशिश की है। बाबा बालकनाथ ने अपने इस पोस्ट में लिखा है कि पार्टी व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जनता-जनार्दन ने पहली बार सांसद व विधायक बना कर राष्ट्रसेवा का अवसर दिया। चुनाव परिणाम आने के बाद से मीडिया व सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं को नजर अंदाज करें। मुझे अभी प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में अनुभव प्राप्त करना है।
बता दें कि बाबा बालकनाथ 2019 में भाजपा के टिकट पर अलवर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से सांसद चुने गए थे। पार्टी ने उन्हें इस बार जिले की तिजारा सीट से विधानसभा चुनाव का टिकट दिया था। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी इमरान खान को हराकर विधायकी का चुनाव भी जीत लिया। इसके बाद लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।
राजस्थान में हैं मुख्यमंत्री पद के कई दावेदार
इन घटनाक्रमों के बीच मीडिया और सोशल मीडिया पर राजस्थान के अगले मुख्यमंत्री के रूप में उनके नाम की चर्चा जोर शोर से चल रही है। कल तक बाबा बालकनाथ को मुख्यमंत्री के प्रबल दावेदारों में माना जा रहा था, लेकिन आज उनके इस ट्वीट से ऐसा प्रतीत होता है कि भाजपा ने उनके लिए कुछ और सोच रखा है। बालकनाथ के अलावा राजस्थान के अगले मुख्यमंत्री के रूप में जिन नामों की सर्वाधिक चर्चा है उनमें वसुंधरा राजे सिंधिया, किरोड़ी लाल मीणा, राज्यवर्धन सिंह राठौर और दीया कुमारी शामिल हैं।