Lionel Messi: मशूहर फुटबालर लियोन मेसी की विश्व कप जर्सी कितने में बिकी, जानकर हो जाएंगे हैरान
न्यूयार्क, एजेंसी। Lionel Messi: अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबालर लियोन मेसी की पिछले वर्ष विश्व कप के दौरान पहनी गई छह जर्सी नीलामी में 78 लाख डालर (लगभग 65 करोड़ रुपये) में बिकी। नीलामी करने वाली संस्था सोथबी ने यह घोषणा की। सोथबी ने बताया कि मेसी ने इन शर्ट को कतर में 2022 में खेले गए फीफा विश्व कप के पहले चरण के मैचों में पहना था। इस वर्ष खेल से जुड़ी वस्तुओं की नीलामी में यह सर्वाधिक कीमत पर बिकने वाली वस्तु रही।
अर्जेंटीना ने जीता था तीसरा खिताब
अर्जेंटीना ने विश्व कप फाइनल में फ्रांस को पेनाल्टी शूटआउट में हराकर अपना तीसरा खिताब जीता था। निर्धारित समय तक दोनों टीम 3-3 से बराबरी पर थी, जिसके बाद पेनाल्टी शूटआउट का सहारा लिया गया था। मेसी की इन जर्सी के लिए विजेता बोली लगाने वालों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
मेसी की कमाई
मेसी की कमाई करीब 1062 करोड़ रुपये की है। इसमें वह खेल के माध्यम से लगभग 612 करोड़ रुपये कमाते हैं, वहीं अन्य माध्यमों से 449 करोड़ रुपये की कमाई कर लेते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेसी की कुल संपत्ति 400 मिलियन डॉलर है। भारतीय करेंसी में मेसी करीब 3268 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति के मालिक हैं।
विश्व कप विजेता स्पेन फीफा रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचा
ज्यूरिख, एजेंसी। महिला विश्व कप विजेता स्पेन यूएफा नेशंस लीग के अंतिम चार में पहुंचने के बाद शुक्रवार को जारी फीफा रैंकिंग में एक स्थान के सुधार के साथ शीर्ष पर पहुंच गया। स्वीडन महिला विश्व कप के बाद अगस्त में जारी पिछली फीफा रैंकिंग में शीर्ष पर था, लेकिन अब पांचवें स्थान पर खिसक गया है।
स्पेन इस महीने नेशंस लीग में अपने ग्रुप में शीर्ष पर रहा। चार टीमों के इसी ग्रुप में स्वीडन तीसरे स्थान पर था। स्पेन पहली बार महिला फुटबाल में शीर्ष रैंकिंग पर पहुंचा है। उसने अमेरिका, फ्रांस और विश्व कप के उपविजेता इंग्लैंड को पछाड़ कर यह स्थान प्राप्त किया। फीफा ने बताया कि 211 सदस्यों में से इस रैंकिंग में 192 को जगह मिली है। इसमें भारतीय टीम चार स्थान के नुकसान के साथ 65वें पायदान पर है।