Lucknow Crime: लखनऊ में अधिकारी की बेटी से चलती कार में किया दुष्कर्म, तेज म्यूजिक में दब गई चीख
लखनऊ, बीएनएम न्यूज। Lucknow Crime: लखनऊ में हुई हैवानियत की एक घटना से पुलिस सुरक्षा के दावे-दावे तार-तार हो गए हैं। अपराधियों में पुलिस का खौफ बिल्कुल नहीं है। सोमवार शाम को हुई इस घटना ने लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट से लेकर बाराबंकी पुलिस तक की सतर्कता की कलई खुल गई। सनगंज थानाक्षेत्र के आइटी चौराहे से 22 साल की छात्रा का वैगनआर कार से तीन अपराधियों ने अपहरण किया। अपराधी करीब 25 किमी तक कार में छात्रा को डालकर घूमते रहे। दोनों जनपदों की पुलिस अगर थोड़ी भी सतर्क होती तो शायद यह दिल दहला देने वाली घटना न होती। कार में बजते तेज म्यूजिक के बीच उस छात्रा की चीख दब गई थी। कार कई घंटों तक लखनऊ की सड़कों पर ही घूम रही थी, लेकिन कोई नहीं देख पाया। हालांकि, पुलिस बाद में इन तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।
दरिंदों ने छात्रा के बांध दिए थे हाथ पैर
5 दिसंबर को लखनऊ में एक नामी गिरामी कॉलेज की इस छात्रा के साथ वो हुआ जिसकी कल्पना से भी रुंह कांप जाए। एक नामी कॉलेज के बाहर से एक छात्रा का तीन अपराधियों ने अपरण कर लिया। इनमें सत्यम चाय वाला और असलम व सुहैल ड्राइवर हैं। अपहरण के बाद छात्रा को कार में बाराबंकी रोड की ओर ले जाते हुए सत्यम, सुहैल और असलम रास्ते भर पीटते रहे। हाथ-पैर जोड़कर दरिंदों के आगे गिड़गिड़ाती रही, लेकिन न तो दरिंदे पसीजे और न ही पुलिस को उसकी चीख सुनाई दी। बदमाशों ने सात थानाक्षेत्रों की पुलिस को धता बताकर छात्रा के साथ हैवानियत की। कार के अंदर उसके हाथ-पैर बांध दिए गए थे। कार में तीनों बदमाश मिलकर उसका दुष्कर्म कर रहे थे।
गाड़ी रोककर खाना लेने गए थे
छात्रा के मुताबिक, दरिंदों ने अयोध्या रोड पर कालिका होटल के पास गाड़ी रोकी। सत्यम और सुहैल खाना लेने चले गए, जबकि असलम कार में ही बैठा रहा। खाना लेकर आए। फिर सफेदाबाद की तरफ बढ़े। रास्ते में पहले असलम और सुहेल ने दुष्कर्म किया। सत्यम ने सफेदाबाद में दुष्कर्म किया। फिर जबरन खाना खिलाते रहे। विरोध पर पीटा और मुंह में खाना ठूंस दिया था। छात्रा ने कार में रोते हुए किसी तरह खाना खाया।
रास्ते भर गांजा पीते रहे और वीडियो बना लिया
छात्रा ने बताया कि तीनों दरिंदे रास्ते भर गांजा और शराब पीते रहे। दुष्कर्म के समय मोबाइल में अश्लील वीडियो भी बनाया। छात्रा गिड़गिड़ाती रही कि छोड़ दो, वीडियो डिलीट कर दो, पर दरिंदों ने उसकी एक न सुनी। मुंशी पुलिया पर जब तीनों उतारने लगे तो अपराधियों के पैर पर गिरी, तब कहा कि वीडियो डिलीट कर दिया है। डीसीपी राहुल राज ने बताया कि आरोपितों के मोबाइल लेकर उसे फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।