Shivraj Singh Chouhan: विदाई भाषण में शिवराज सिंह चौहान बोले, मर जाना बेहतर- लेकिन दिल्ली काम मांगने नहीं जाऊंगा
भोपाल, बीएनएम न्यूज। Shivraj Singh Chouhan: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने साफ कर दिया है कि उन्हें किसी प्रकार कोई पद की लालसा नहीं है। भोपाल में मंगलवार को शिवराज चौहान से पत्रकारों ने पूछा कि वह पार्टी में अगली जिम्मेदारी क्या होगी और क्या वह इस बारे में बात करने के लिए दिल्ली जाएंगे। इस पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ‘आपको ध्यान होगा कि जो संदर्भ था क्या आप दिल्ली जाएंगे क्या, एक बार मैं बड़ी विनम्रता से कहना चाहता हूं कि अपने लिए कुछ भी मांगने के लिए जाने से बेहतर मैं मरना समझूंगा। वह मेरा काम नहीं है, इसलिए मैंने कहा था कि मैं दिल्ली नहीं जाऊंगा।’
लाडली बहनों से मिलकर भावुक हुए शिवराज
मंगलवार को जब वे मुख्यमंत्री हाउस से विदाई ले रहे थे तो उनके समर्थक और लाडली बहनें शिवराज से मिलने पहुंची। इस दौरान उनके सामने लाडली बहनें भावुक हो गई और शिवराज ने उन्हें चुप कराते हुए गले लगा लिया। यह क्षण देख वहां मौजूद सभी की आंखें भर आईं। महिलाओं ने कहा कि आप सबके चहेते हो, आप सभी बहनों के चहेते हो, हम आपको नहीं छोड़ेंगे। इस पर शिवराज ने कहा मैं भी कहा जा रहा हूं, मैं भी नहीं छोडूंगा। महिलाएं कहने लगी, आपने इतनी मेहनत की, बहनों ने आपको चुना है। आपको वोट दिया था भैया। इतना कहकर बहनें रोने लगीं और शिवराज भी भावुक हो गए।
सरकार बनाने का दावा पेश किया
आपको बता दें कि भोपाल में सोमवार को मोहन यादव को भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया। इसके बाद मनोनीत मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राज्यपाल मंगूभाई पटेल से मुलाकात की और अगली सरकार बनाने का दावा पेश किया। यादव के साथ निवर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राज्य पार्टी प्रमुख वीडी शर्मा और तीन केंद्रीय पर्यवेक्षक राजभवन पहुंचे थे।