Main Atal Hoon Trailer: ट्रेलर रिलीज, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी बने पंकज त्रिपाठी ने जीत लिया दिल
नई दिल्ली, बीएनएम न्यूज। Main Atal Hoon Trailer: सदा अभिनेता पंकज त्रिपाठी की बहु प्रतिक्षित फिल्म ‘मैं अटल हूं’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। निर्माताओं ने 19 दिसंबर को ट्रेलर रिलीज किया है। इस फिल्म में देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) के लुक और अंदाज में पंकज त्रिपाठी छा गए हैं। टीजर देखने के बाद से फैंस बेसब्री से फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। फिल्म में अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) बने पंकज त्रिपाठी के ट्रेलर में खूब डायलॉग प्रस्तुत किए हैं। अटल बिहारी वाजपेयी बनने और उनके आदतों को सीखने और पकड़ने के लिए पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) ने बारीकी से कोशिश की। इसकी झलक ट्रेलर में भी नजर आ रही है।
‘मैं अटल हूं’ में देश के प्रिय नेता का अनदेखा सफर
फिल्म ‘मैं अटल हूं’ के ट्रेलर में दिखाया गया है कि अटल बिहारी वाजपेयी ने किस तरह राजनीति में पैठ बनाई और क्या दांव-पेंच चले। फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री द्वारा लिए गए उन अहम फैसलों की भी झलक दिखाई जाएगी, जिन्होंने देश का इतिहास बदल दिया। साथ ही इसमें अटल बिहारी के बचपन के शुरुआती दिनों, राजनीतिक करियर, बदलाव के दिनों और भारत को महान राष्ट्र बनाने के उनके समर्पण के बारे में दिखाया जाएगा।
अटल बिहारी वाजपेयी बन छाए पंकज त्रिपाठी
देश के सबसे प्रिय नेता रहे अटल बिहारी वाजपेयी शिक्षा, विज्ञान, बुनियादी ढांचे और वैश्विक संबंधों को मजबूत करने में अपने योगदान के लिए जाने जाते हैं। उन्हीं के किरदार को पंकज त्रिपाठी ने फिल्मी पर्दे पर उतारा है। फैंस भी उनकी तारीफ कर रहे हैं। फैंस ने इसे पूर्व पीएम को सच्ची श्रद्धांजलि बताया।
फिल्म और पूर्व पीएम के किरदार को लेकर बोले पंकज त्रिपाठी
‘फिल्म में अटल बिहारी का किरदार निभाने वाले पंकज त्रिपाठी ने कहा कि ‘फिल्म से ज्यादा अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार निभाने का सफर वास्तव में मेरे दिल के करीब है। वह व्यक्ति वास्तव में एक किवदंती है। हम उनकी प्रेरक कहानियों को दुनिया के सामने लाकर सम्मानित महसूस कर रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि दर्शक अटल जी की विरासत को बड़े पर्दे पर लाने के हमारे प्रयासों की सराहना करेंगे। उन्होंने कहा कि मैं किसी भी नेता को सुनने के लिए केवल दो बार राजनीतिक रैलियों में गया हूं और वह (अटल बिहारी वाजपेयी) थे। मैं 20 साल का लड़का था। लाखों लोगों की भीड़ के बीच खड़ा था और अटल जी को सुन रहा था। मुझे नहीं पता था कि एक दिन मैं अभिनेता बनूंगा और उनकी भूमिका निभाऊंगा। मैं वास्तव में उन्हें पसंद करता था और रेडियो पर भी उन्हें सुनता था।’
देश के सबसे महान नेता की कहानी बताने का अवसर मिला: रवि जाधव
फिल्म के निर्देशक रवि जाधव ने बताया कि बचपन से मैंने श अटल बिहारी वाजपेयी की प्रेरक यात्रा और हमारे राष्ट्र के प्रति उनके योगदान को देखा है। मैं आभारी हूं कि मुझे देश के सबसे महान नेता की कहानी बताने का अवसर मिला। दुनिया उनकी उल्लेखनीय यात्रा को देखने के लिए अब और अधिक इंतजार नहीं कर सकती।’ ‘मैं अटल हूं’ 19 जनवरी 2024 में रिलीज होगी। फिल्म की शूटिंग 7 मई 2023 में मुंबई में शुरू हुई थी और जुलाई में खत्म हो गई थी।