मलाइका अरोड़ा के पिता ने खुदकुशी की, बांद्रा स्थित बिल्डिंग की सातवीं मंजिल से छलांग लगाई

मुंबई, बीएनएम न्यूजः एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) के पिता अनिल अरोड़ा (Anil Arora) ने बुधवार सुबह खुदकुशी कर ली। घटना सुबह 9 बजे की है। अनिल ने बांद्रा स्थित बिल्डिंग आयशा मैनॉर की सातवीं मंजिल से कूदकर खुदकुशी की। कारणों का पता अभी नहीं चला है। कहा जा रहा है कि अनिल अरोड़ा पिछले कुछ समय से बीमार थे।

पुलिस को प्रारंभिक जांच में कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। शव को बाबा अस्पताल में रखा गया है। मलाइका को जब पिता के निधन की खबर मिली तब वो पुणे में थीं। जानकारी मिलते ही वो तुरंत मुंबई के लिए रवाना हो गईं।

मलाइका के घर पहुंचे अरबाज

मलाइका के एक्स हस्बैंड अरबाज खान परिवार के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।  एक वीडियो वायरल है जिसमें मलाइका के घर के बाहर भीड़ दिख रही है। अरबाज खान वहां दौड़ते हुए पहुंचते हैं और एंबुलेंस भी खड़ी है।

नहीं पता चली आत्महत्या की वजह

वायरल वीडियो में अरबाज मलाइका के घर दिख रहे हैं। साथ में पुलिस भी है। रिपोर्ट्स हैं कि सुसाइड का पता चलते ही उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया था। Ani की रिपोर्ट के मुताबिक मलाइका के पिता को नहीं बचाया जा सका। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अनिल अरोड़ा ने जान क्यों दी, अभी इसका कारण पता नहीं चल सका है।

मां-बाप का हो चुका तलाक

मलाइका पहले एक इंटरव्यू में बता चुकी हैं कि उनके माता-पिता का तलाक हो चुका है। उस वक्त वह महज 11 साल की थीं। डिवोर्स के बाद मां और पिता अलग रहने लगे थे। दोनों बेटियां मलाइका और अमृता मां जॉयस के साथ रहने लगी थीं। मलाइका की मां मलयाली क्रिस्चन हैं और पिता पंजाबी हिंदू थे।

मलाइका ने इंटरव्यू में बताया था कि मां और पिता के अलग हो जाने के बाद उन्होंने अपनी मां को अलग नजर से देखा। मलाइका की मां ने दोनों बेटियों को अकेले पाला था। मलाइका ने बताया था कि इसी वजह से वह भी इतनी इंडिपेंडेट हो गईं।

अनिल मर्चेंट नेवी में काम कर चुके थे

बीते साल अनिल को बीमारी की वजह से मुंबई के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। मलाइका को मां जॉइस के साथ हॉस्पिटल में स्पॉट किया गया था। हालांकि, उनके ट्रीटमेंट की वजह सामने नहीं आ सकी थी।

पंजाबी हिंदू परिवार से रखते थे ताल्लुक

अनिल पंजाबी हिंदू परिवार से ताल्लुक रखते थे। वो मर्चेंट नेवी में रह चुके हैं। उनकी शादी जॉइस पॉलीकॉर्प से हुई थी। बाद में तलाक हो गया। अनिल-जॉइस शादी के बाद दो बेटियों के पेरेंट्स बने थे जिनके नाम मलाइका और अमृता अरोड़ा हैं।

यह भी पढ़ें- सपा विधायक के घर से 15 वर्षीय बालिका कराई मुक्त, एक ही दिन पहले मिली थी फंदे पर लटकी लड़की की लाश

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed