कांग्रेस और बीजेपी की सरकारों ने आरक्षण का कोटा कभी नहीं किया पूरा: मायावती
सतना,एजेंसी: बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने बीटीआई मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बहुजन समाजवादी पार्टी मप्र के चुनाव में पूरी ताकत तैयारी और दमदारी से लड़ रही है। हमारा किसी से कोई समझौता नहीं है। बसपा को कामयाब बनाने के लिए कुछ जरूरी बातों
ध्यान रखना जरूरी है। प्रदेश में विभिन्न दलों की पार्टियों की सत्ता रही है लेकिन किसी भी दल ने सर्व समाज, गरीबों, आदिवासियों, कि
सानों और छोटे व्यापारियों का कभी विकास नहीं किया। खासकर दलितों आदिवासियों और अन्य पिछड़े वर्ग के लोगों को यह बताना जरूरी है कि बाबा साहब के प्रयासों से लाभ मिला है। अब तमाम दलों की सरकार इसे खत्म करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने प्रदेश के दोनों प्रमुख दलों पर हमला बोलते हुए कहा कि
कांग्रेस और बीजेपी की सरकारों ने आरक्षण का कोटा कभी पूरा नही किया । निजी क्षेत्रों में भी आरक्षण का ध्यान दिए बगैर सरकार काम कर रही हैं। इससे दलित आदिवासी और अन्य पिछड़े वर्गों को भी बहुत नुकसान हो रहा है। मंडल कमीशन के अनुरूप लाभ नहीं मिल रहा है।
बसपा सरकारों की पूंजीवादी, जातिवादी सोच का नहीं करती समर्थन
केंद्र द्वारा लोकसभा एवं विधानसभाओं में महिला आरक्षण की बात हुई है लेकिन एससी एसटी और ओबीसी की महिलाओं के लिए बात नहीं की गई है। अन्य कानूनों का भी पालन नहीं कराया जा पा रहा है। अपर कास्ट में भी गरीब हैं उनकी भी स्थिति बेहद खराब है, हमने हमेशा केंद्र से मांग की है कि उन्हें भी आरक्षण दें। मप्र में गरीब, किसान, व्यापारी, कर्मचारी सभी परेशान नजर आते हैं। सभी सरकारों की पूंजीवादी, जातिवादी सोच का समर्थन कभी नहीं करती। हमारी पार्टी सरकारों से ऐसी नीतियां बनाने की मांग करती आई है जो कुछ लोगों मात्र की जगह गरीबों, आम लोगों के हित में हो।
भ्रष्टाचार से भी आपका प्रदेश अछूता नहीं
भ्रष्टाचार से भी आपका प्रदेश अछूता नहीं रह गया है, इसके लिए सभी विरोधी पार्टियां सत्ता में रही हैं। ये सरकारें पूनीपतियों धन्नासेठों के ही हित में रही हैं। उन्हें फायदा पहुंचाने के हिसाब से अपनी नीतियां बनाती हैं। जिसके कारण अभी भी सर्व समाज के लोग परेशान हैं। देश में अकेली बसपा ही ऐसी पार्टी है जो धन्नासेठों की मदद से नहीं अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं की मदद से चुनाव लड़ती है ताकि बिना किसी के दबाव में आए सर्व समाज के हित की बात कर सके। इसी के बूते यूपी में बसपा ने 4 बार सरकार बनाई है। दलित, पिछड़े ,आदिवासियों, मुस्लिमों के हितों को हमेशा ध्यान में रखा है। गरीब बेरोजगारों को मामूली भत्ता देने के बजाय हमने स्थायी-अस्थायी रोजगार, भूमिहीनों को भूमि दी है, आवासहीनों को सरकारी खर्चे पर पक्के मकान दिए हैं। महिलाओं बुजुर्गों के हित में भी अनेकों कार्य किये हैं। दलित व पिछड़े वर्ग में जन्मे महापुरुषों को पूरा आदर सम्मान दिया है।
किसी दल के बहकावे में न आए
मायावती ने कह कि आप भी मप्र में आमजन और कमजोर वर्ग के लोगों की समस्याएं दूर कर उनके हित में काम करना चाहते हैं तो अपने साथियों को सर्वजन सुखाय सर्वजन हिताय की नीतियां बना कर उन्हें मजबूत करें। आपको किसी दल के बहकावे में नहीं आना है। हमारी पार्टी किसी चुनाव में कोई घोषणा पत्र जारी नहीं करती क्योंकि हम कर के दिखाने में विश्वास रखते हैं। आपको भी मप्र के हित मे बसपा की ही सरकार बनाना जरूरी है। कमजोर व उपेक्षित वर्ग के लोगों को मजबूत करने के लिए बसपा समर्पित है।