अमिताभ बच्चन को मिला बड़ा सम्मान, पीएम मोदी को भी मिल चुका है लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार

मुंबई, बीएनएम न्यूज। हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन के लगभग साढ़े पांच दशकों के पेशेवर सफर में अर्जित की तमाम उपलब्धियों में बुधवार को लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार का नाम भी जुड़ गया। यह पुरस्कार भारत रत्न और स्वर कोकिला दिवंगत गायिका लता मंगेशकर की स्मृति में राष्ट्र और समाज के लिए शानदार, पथ-प्रदर्शक और अनुकरणीय योगदान देने वाले व्यक्ति को दिया जाता है। बुधवार को इस पुरस्कार समारोह का आयोजन लता मंगेशकर के पिता पंडित दीनानाथ मंगेशकर की 82वीं पुण्यतिथि के मौके पर मुंबई में किया गया, जहां 81 वर्षीय बिग बी ने लता मंगेशकर की छोटी बहन ऊषा मंगेशकर के हाथों यह पुरस्कार प्राप्त किया।

खुद को इस पुरस्कार के लायक नहीं समझा

पहले तो उन्हें यह पुरस्कार आशा भोंसले के हाथों दिया जाना था, लेकिन स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण वह समारोह में नहीं आ सकीं। समारोह की अध्यक्षता लता मंगेशकर के छोटे भाई और संगीतकार हृदयनाथ मंगेशकर ने की। इस मौके पर अमिताभ ने कहा कि मैंने कभी खुद को इस पुरस्कार के लायक नहीं समझा, लेकिन हृदयनाथ (मंगेशकर) जी ने बहुत कोशिश की कि मैं यहां आऊं। पिछले साल उन्होंने मुझे इस समारोह के लिए आमंत्रित भी किया था। हृदयनाथ जी मैं पिछली बार के लिए आपसे माफी मांगता हूं। मैंने तब आपको बताया था कि मैं अस्वस्थ हूं। मैं स्वस्थ था, लेकिन यहां नहीं आना चाहता था। इस साल मेरे पास कोई बहाना नहीं था, इसलिए मुझे यहां आना पड़ा। बिग बी को यह पुरस्कार मिलने की घोषणा 16 अप्रैल को की गई थी। इस पुरस्कार की शुरुआत मास्टर दीनानाथ मंगेशकर स्मृति प्रतिष्ठान पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट और मंगेशकर परिवार की तरफ से साल 2022 में लता मंगेशकर की स्मृति में की गई थी। लता का साल 2022 में निधन हो गया था। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पहला लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार दिया गया था। पिछले साल यह पुरस्कार देश की द्वितीय सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से पुरस्कृत दिग्गज गायिका और लता की बहन आशा भोंसले को दिया गया था।

Tag- Amitabh Bachchan, Lata Dinanath Mangeshkar Award, Usha Mangeshkar

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

 

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed