Mohammed Shami: पाकिस्तानियों को मोहम्मद शमी का करारा जवाब- मुस्लिम और भारतीय होने पर गर्व

नई दिल्ली, एजेंसी। Mohammed Shami: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने पूरे विश्वकप में जबरदस्त गेंदबाजी की। वर्ल्ड कप 2023 के शुरुआती 4 मैचों से बाहर बैठने के बाद शमी ने टीम में वापसी करते ही धमाकेदार प्रदर्शन किया और भारतीय टीम को फाइनल तक पुहंचाया। शमी के शानदार प्रदर्शन की स्विंग औी सीम बालिंग की हर किसी ने तारीफ की लेकिन पाकिस्तानियों की ओर से इसे लेकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर नफरती बयानबाजी होती रही। पाकिस्तानी टीम के सेमीफाइनल तक नहीं पहुंचने की भड़ास निकाली। इन सब बातों को लेकर मोहम्मद शमी ने अब करारा जवाब दिया है और साथ ही कहा कि पाकिस्तानियों को सिर्फ चुगलखोरी से प्यार है.

पाकिस्तानी फैंस और पत्रकारों ने किया कमेंट

विश्व कप में श्रीलंका के खिलाफ मैच में शमी ने 5 विकेट हासिल करने के बाद मोहम्मद शमी मैदान पर ही घुटनों के सहारे सिर झुकाकर बैठ गए। उनके दोनों हाथ मैदान पर थे, फिर वो अचानक उठ गए। इसके बाद पाकिस्तानी फैंस और पत्रकारों ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ये कहकर वायरल कर दिया कि मोहम्मद शमी खुदा को सजदा करना चाह रहे थे लेकिन भारत में होने के कारण उन्होंने ऐसा नहीं किया।

‘जहां चाहूं, वहां सजदा कर सकता हूं’

उन्होंने कहा कि अगर उन्हें सजदा करना ही होता तो वो जरूर करते और कोई भी उन्हें नहीं रोक सकता था। एक निजी चैनल के इंटरव्यू में मोहम्मद शमी से जब पाकिस्तानियों की इस हरकत के बारे में पूछा गया तो इस तेज गेंदबाज ने कहा कि उन्हें मुसलमान होने पर गर्व है और भारतीय होने पर भी गर्व है। मोहम्मद शमी ने कहा कि वो जब चाहें, भारत में किसी भी मंच पर सजदा कर सकते हैं और कोई उन्हें रोक नहीं सकता।

पाकिस्तानियों को सिर्फ परेशान करना पसंद

उन्होंने कहा कि अगर उन्हें सजदा करने के लिए किसी से इजाजत लेने की जरूरत होती तो वो भारत में थोड़ी नहीं रहता। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानियों की सोच सिर्फ डिस्टर्ब करने की होती है और उन्हें चुगलखोरी से प्यार है। शमी ने सवाल खड़ा किया कि क्या कभी किसी ने पहले भी उन्हें मैदान पर सजदा करते हुए देखा है, जबकि 5 विकेट वो पहले भी कई बार ले चुके थे।

तो मैच के दौरान इसलिए घुटनों पर बैठे थे शमी

वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 24 विकेट लेने वाले शमी ने उस तस्वीर के बारे में भी पूरी कहानी बयान की। मोहम्मद शमी ने कहा कि उन्होंने जल्द ही 3 विकेट हासिल कर लिए थे और फिर वो अगले 2-3 ओवरों में ही अपने 5 विकेट पूरा करना चाह रहे थे। इसके लिए वो अपनी लिमिट से ज्यादा जोर लगाकर गेंदबाजी की। करीब 200 परसेंट जोर लगाकर गेंदबाजी की, इस कारण थक गया था। जब छठे ओवर में उन्हें 5वां विकेट मिला तो वो घुटनों पर बैठ गए थे।

गेंदबाजी की हुई पूरी दुनिया में तारीफ

पूरे विश्व कप में भारतीय गेंदबाजों ने जबरदस्त गेंदबाजी की, जिसकी तारीफ वसीम अकरम समेत पूरी दुनिया में तारीफ हो रही थी।  इस दौरान एक पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने यहां तक कह दिया था कि विश्व कप में भारतीय गेंदबाजों को अलग गेंद दी गई है, जो ज्यादा स्विंग हो रही है। शमी ने उस पर भी कहा कि वो उस वक्त एक वीडियो बनाना चाहते थे, जिसमें बॉल को काटकर दिखाते कि उसके अंदर कोई मशीन नहीं है।

 

You may have missed