‘मेरे पति को फर्जी केस में फंसाया गया..’, धनंजय की पत्नी श्रीकला बोलीं- न्यायपालिका पर है भरोसा

जौनपुर, बीएनएम न्यूज: जिला पंचायत अध्यक्ष व पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी शीतला चौकिया धाम में दर्शन पूजन करने पहुंचीं। दर्शन-पूजन करने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्हें न्याय पालिका पर पूरा भरोसा है। 24 अप्रैल को सुनवाई के दिन कोर्ट से उनके पति को ज़मानत मिलेगी। जौनपुर की जनता की दुवाएं उनके साथ हैं।
उन्होंने कहा कि धनंजय सिंह चुनावी मैदान में उतरकर जरूर चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि उनके पति के रिहाई के लिए हर वर्ग हर समाज के लोग लगातार दुआ प्रार्थना कर रहे हैं। मुस्लिम भाइयों ने रमजान माह में उनके लिए दुआएं की हैं, न्यायपालिका पर हमें पूरा भरोसा है। श्रीकला ने कहा कि उनके पति को फर्जी केस में फंसाया गया है।
इस दौरान श्रीकला ने खुद के भी चुनाव लड़ने के संकेत दिए हैं। पत्रकारों के पूछने पर उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ने का फैसला लेना होगा। जौनपुर को परिवार बताते हुए कहा कि इतना बड़ा परिवार है हमारा। अगर ऐसा होता है तो इसका फैसला परिवार से पूछ कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर वह चुनाव लड़ती हैं तो वह निर्दलीय लड़ेंगी या किसी पार्टी के टिकट पर, इसका निर्णय भी आगे लिया जाएगा।
यह भी पढ़ेः भाजपा ने उत्तर प्रदेश की भदोही सीट पर उम्मीदवार का किया एलान, यहां टीएमसी से है मुकाबला