सीमा हैदर केस में नया मोड़, बच्‍चों को पाकिस्तान ले जाएगा गुलाम हैदर; भारत में इस वकील से की बात

नई दिल्ली/पानीपत, BNM News: पाकिस्तान से आकर भारत के ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में दूसरे पति संग रह रही सीमा हैदर के मामले में नया मोड़ आ गया है। पाकिस्तान के सिंध प्रांत के जैकोबाबाद निवासी उसका पहला पति गुलाम हैदर अपने बच्चे वापस लेने के लिए भारतीय कोर्ट का सहारा लेगा। उसने सीमा के पास अपने बच्चों की जान को खतरा बताया है। गुलाम हैदर ने पाकिस्तान में वकील एवं मानवाधिकार कार्यकर्ता अंसार बर्नी की मदद ली है। अंसार बर्नी के माध्यम से उसने पानीपत के वकील मोमिन मलिक से संपर्क साधा है। मोमीन मलिक का कहना है कि वह पूरे मामले का अवलोकन कर रहे हैं और जल्द इस संबंध में याचिका दायर करेंगे।

गुलाम हैदर ने किया पानीपत के वकील के सपर्क

वकील मोमिन मलिक ने बताया कि पाकिस्तान के सिंध में दख्ना जैकोबाबाद के गांव जानिदेरो निवासी गुलाम हैदर ने उनसे संपर्क साधा और बताया कि वह वर्ष-2019 में नौकरी के सिलसिले में सऊदी अरब गया था। उसकी पत्नी सीमा हैदर और तीन बच्चों पाकिस्तान में थे। सीमा उस समय गर्भवती थी। पत्नी ने जनवरी 2021 में बेटी को जन्म दिया था। उस समय भी वह सऊदी अरब में था। वह 10 मई 2023 तक अपनी पत्नी के लगातार संपर्क में था। इसके बाद पत्नी से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उसका नंबर बंद मिला। इसके बाद रिश्तेदारों के साथ-साथ अपने ससुराल वालों से संपर्क किया, तब पता चला कि सीमा हैदर अपने चारों बच्चों को लेकर कहीं चली गई है। 15 दिन बाद उसे पता चला कि उसकी पत्नी बच्चों समेत दुबई चली गई, जहां से नेपाल गई और उसके बाद अवैध रूप से भारत में गई। मीडिया के माध्यम से उसे पता चला कि उसकी पत्नी ने धर्म परिवर्तन कर लिया और बच्चों का भी धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास कर रही है।

कई उच्च अधिकारियों से गुहार लगा चुका है गुलाम हैदर

पिता होने के नाते उसे अपने बच्चों के जीवन, भविष्य व स्वास्थ्य को लेकर डर है। वह अपने बच्चों को सीमा हैदर के कब्जे से छुड़ाकर अपने पास रखना चाहता है। वह पाकिस्तान लौटकर कई उच्च अधिकारियों से इस संबंध में गुहार लगा चुका है, पाकिस्तान दूतावास और भारतीय उच्च आयोग से संपर्क कर चुका है, लेकिन उसे कहीं से मदद नहीं मिल रही है। वकील मोमिन ने बताया कि अब वह इस पूरे मामले में अदालत में याचिका दायर करेंगे और गुलाम हैदर को उसके बच्चों की कस्टडी दिलवाने में मदद करेंगे।

सीमा के मीडिया में दिए बयानों से डरा हुआ गुलाम

 

एडवोकेट मोमिन मलिक के मुताबिक पाकिस्तान के मानवाधिकार कार्यकर्ता अंसार बर्नी को लिखे पत्र में गुलाम हैदर ने बताया कि उसके बच्चों का जीवन खतरे में है। सीमा ने भारत की मीडिया को दिए बयानों में भी उसके खिलाफ अनर्गल बातें की हैं। इससे वह बच्चों की सुरक्षा को लेकर डरा हुआ है।

भारत से वीजा देने के लिए किया अनुरोध

 

अंसार बर्नी को लिखे पत्र में गुलाम हैदर ने लिखा कि बच्चों को पाकिस्तान में शीघ्र और सुरक्षित रूप से वापस भेजने के लिए आवश्यक कदम उठाएं। उसने भारत से वीजा भी मांगा है ताकि वह अपने बच्चों से मिल सके।

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed