Jaunpur News: वाराणसी और भदोही को जौनपुर से जोड़ेगा एनएच 731बी, जंघई और सुरियांवा रेलवे क्रासिंग पर बनेगा ओवर ब्रिज

मछलीशहर, बीएनएम न्यूजः वाराणसी से मछलीशहर के बीच बनने वाले नेशनल हाइवे 731-बी का काम जोरो-शोरों पर जारी है। इसको बनने में करीब 650 करोड़ रुपये की रकम खर्च होगी। हाईवे का निर्माण वाराणसी से भदोही, दुर्गागंज होते हुए मछलीशहर तक किया जाएगा। इसमें भदोही के 51 गांव भी आ रहे हैं। निर्माण कार्य तेज होने से दो महीने में सड़क का अस्तित्व दिखने लगेगा।

मछलीशहर से वाराणसी जाने वाली एनएच 731बी का निर्माण कार्य तेज हो गया है। कार्यदायी संस्था की ओर से मोलनापुर में  प्लांट लग गया है। हाईवे के निर्माण से जौनपुर के सैकड़ों गांव मुख्य धारा से जुड़ेंगे।

2017 विधानसभा चुनाव के दौरान भदोही के तत्कालीन सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त और बाद में मछलीशहर के सांसद बीपी सरोज के प्रयास से केंद्रीय सड़क मंत्री नितिन गडकरी ने मछलीशहर से वाराणसी को जोड़ने वाली एनएच 731बी के निर्माण के लिए घोषणा की थी। जिसे जंघई से सुरियावां, दुर्गागंज और भदोही को जोड़ते हुए बनारस जाना था।  इसके बाद सर्वे का काम शुरू हुआ।

जंघई और सुरियांवा में बनेगा रेलवे ओवर ब्रिज

2022 चुनाव के दौरान गडकरी ने मछलीशहर मे सड़क निर्माण के लिए 640 करोड़ का बजट जारी करके शिलान्यास कर दिया। इसके बाद हाईवे बनाने का ठेका नवी मुंबई की कंपनी स्वास्तिक कंस्ट्रक्शन को मिला। जुलाई 2023 में निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया। यह सड़क 55 किमी लंबी है। इस पर दो जगह रेलवे क्रॉसिंग के लिए रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) बनाए जाएंगे। जंघई और सुरियावां में आरओबी का निर्माण कार्य होगा।

खास है एनएच 731-बी

भदोही के लिए एनएच 731-बी बेहद खास है. मछलीशहर से लखनऊ तक पहले से फोर लेन रोड है। वाराणसी से भदोही और जंघई होते हुए मछलीशहर तक फोर लेन बनाने के बाद इलाका सीधे लखनऊ से जुड़ जाएगा। वाराणसी में काफी काम हो चुका है।

इन बाजारों का होगा विकास

मछलीशहर से वाराणसी तक बनाई जा रही एनएच 731बी का निर्माण होने से मछलीशहर ,जमुहर, तिलौरा, बंधवा बाजार, अदारी किशुनदासपुर, गोधना मोलनापुर और बभनियांव बाजार का विकास होगा। यह बाजार सीधे हाईवे से जुड़ जाएंगे। लोगों के ट्रांसपोर्ट का माल आसानी से लोगों तक पहुंच जाएगा। इससे व्यापारियों का व्यापार भी बढ़ेगा।

इन गांव के लोग हाइवे से जुड़ेंगे

मछलीशहर से वाराणसी तक बनने वाली हाइवे से ताजुद्दीनपुर, भिखारीपुर, जमुहर, तिलौरा, रामगढ़, बरावां, जगदीशपुर अदारी चौकी खुर्द किशुनदासपुर गोधना चौकी कला मोलनापुर बभनियांव सेमरी गांव के लोग सीधे जुड़ेंगे। वहीं अमाई, कसेरवा, बसेरवा, अलापुर, हवेली जरौना भटहर शेष जैनपुर रामपुर चौथार अगहुआ भिदुना सवैया देवापुर सरायदेवा माधोपुर रामपुर खुर्द चितांव भटेवरा ऊचडीह कठार बामी तुलापुर बसढुआ गांव के लोगों को आवागमन में सहूलियत होगी।

तय समय सीमा में काम पूरा होगा

एनएचएई के अवर अभियंता ओपी प्रसाद ने बताया कि सड़क निर्माण तेजी से कराया जा रहा है। निर्माण कार्यों में गुणवत्ता और मानकों का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। तय समय सीमा में काम पूरा कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- अयोध्या दुष्कर्म मामले में सपा विधायक रागिनी सोनकर का बड़ा बयान, जानें- रेप के आरोपी को लेकर क्या कहा

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन