Sukhdev Singh Gogamedi Murder Case: गोगामेड़ी हत्याकांड केस में NIA की छापेमारी, हरियाणा और राजस्थान में 31 जगहों पर हो रही है रेड
नरेंद्र सहारण, कैथलः Sukhdev Singh Gogamedi Murder Case: राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना प्रमुख सुखदेव गोगामेड़ी हत्याकांड मामले को लेकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आज राजस्थान और हरियाणा (Haryana) में 31 जगहों पर छापेमारी की है। पिछले महीने ही गृह मंत्रालय ने इस हत्याकांड की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) सौंपी थी। मामले को अपने हाथ में लेने के बाद NIA आरोपियों से भी पूछताछ कर चुकी है। पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर आज यह छापेमारी हो रही है।
गोदारा ने ली थी जिम्मेदारी
इस हत्याकांड में गैंगस्टर के जुड़े होने की वजह से इस मामले को एनआईए को सौंप दिया गया था। गोगामेड़ी की जयपुर में पांच दिसंबर को उनके घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के मर्डर की जिम्मेदारी भारत से फरार गैंगस्टर रोहित गोदारा ने ली थी। रोहित गोदारा लॉरेन्स बिश्नोई गैंग से जुड़ा है। रोहित गोदारा ने कुछ महीने पहले सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को दुबई के नंबर से कॉल कर धमकी दी थी।
हत्या के आरोपी रोहित राठौर और नितिन फौजी सुखदेव सिंह के घर पहुंचे थे। रोहित राठौर राजस्थान के अलवर का रहने वाला है, जबकि, नितिन फौजी हरियाणा के के महेंद्रगढ़ का निवासी है। नितिन सेना में सिपाही है। उसकी पोस्टिंग राजस्थान के अलवर में है। 8 नवंबर को वह दो दिन की छुट्टी लेकर घर पहुंचा था, लेकिन इसके बाद उसने ड्यूटी ज्वाइन नहीं की।
जब सुर्खियों में आए थे गोगामेड़ी गोगामेड़ी
फिल्म पद्मावत और गैंगस्टर आनंदपाल एनकाउंटर मामले के बाद राजस्थान में हुए विरोध प्रदर्शन के चलते सुर्खियों में आए थे। सुखदेव सिंह गोगामेड़ी राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे। करणी सेना का गठन 2006 में हुआ था। लोकेंद्र सिंह कालवी ने एक अलग संगठन राजपूत करणी सेना बनाया। साल 2012 में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को श्री राजपूत करणी सेना का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था, लेकिन बाद में कालवी और गोगामेड़ी के बीच विवाद हो गया। सुखदेव सिंह गोगामेड़ी ने 2017 में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के नाम से एक अलग संगठन बनाया था।
यह भी पढ़ेंः दुबई में है गोगामेड़ी की हत्या का सूत्रधार, पुलिस को मिली अहम जानकारी
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन