Sukhdev Singh Gogamedi Murder: दुबई में है गोगामेड़ी की हत्या का सूत्रधार, पुलिस को मिली अहम जानकारी

जयपुर, बीएनएम न्यूज। Sukhdev Singh Gogamedi Murder: श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पांच दिसंबर को जयपुर स्थित उनके घर में घुसकर की गई हत्या का मुख्य सूत्रधार वीरेंद्र चारण है। चारण पर राजस्थान पुलिस ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा है। चारण गैंगस्टर रोहित गोदारा का सबसे विश्वस्त है। पुलिस का मानना है कि करीब आठ महीने पहले वह कोलकाता होते हुए नेपाल और फिर दुबई फरार हो गया। अभी उसके दुबई में होने की जानकारी है।

नितिन और रोहित को दिया पैसों और विदेश भेजने का लालच

जानकारी के अनुसार, चारण ने ही नितिन फौजी और रोहित राठौड़ को गोगामेड़ी की हत्या करने के लिए तैयार किया था। उन्हें पैसों और विदेश भेजने का लालच दिया था। चारण ने ही पिछले साल दिसंबर में गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या की साजिश रची थी। फिर इस साल अप्रैल में जालौर के एक जवाहरात व्यापारी को फिरौती के लिए धमकी दी थी। पुलिस ने सख्ती की तो वह दुबई फरार हो गया। पुलिस का मानना है कि गोदारा के कहने पर ही उसने ही गोगामेड़ी की हत्या की साजिश की थी।

न मोबाइल का उपयोग, न कोई बैंक खाता

चारण न तो मोबाइल का उपयोग करता है और न ही उसका बैंक खाता रखता है। अपनी गैंग के लोगों के मोबाइल फोन का ही उपयोग करता है। पैसों का प्रबंध भी उनके माध्यम से ही करता है। गैंग के लोगों को अत्याधुनिक हथियार पहुंचाता है। नितिन और रोहित को उसने ही अपने विश्वस्तों के माध्यम से हथियार पहुंचाए थे।

पांच साल जेल में रहा

जानकारी के अनुसार 2015 में चूरू के रामलाल मेघवाल हत्याकांड में चारण पांच साल जेल में रहा था। इस दौरान उसकी गोदारा से निकटता हुई। बाद में गोदारा और आनंदपाल एक-दूसरे के दुश्मन हो गए थे। इसके बाद आनंदपाल का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया। जेल से छूटने के बाद चारण गोदारा गैंग का काम संभालने लगा। गोदारा गैंग जिन व्यापारियों को फिरौती के लिए धमकाती थी, उन्हें गोगामेड़ी संरक्षण देता था। इस बात से गोदारा गैंग गोगामेड़ी से नाराज थी। यह भी गोगामेड़ी की हत्या का बड़ा कारण माना जा रहा है।

 

You may have missed