UP By polls: सीट नहीं मिली फिर भी करेंगे भाजपा का समर्थन, संजय निषाद ने बताई त्याग की वजह

लखनऊ, बीएनएम न्यूजः यूपी उपचुनाव में सीटें नहीं मिलने पर भी निषाद पार्टी ने भाजपा के साथ बने रहने का ऐलान किया। निषाद पार्टी के अध्यक्ष और प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने कहा कि भाजपा ने भले ही हमको सीट नहीं दी है मगर सभी सीटों पर पार्टी भाजपा प्रत्याशियों का समर्थन करेगी।

निषाद अपने सरकारी आवास पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक की मौजूदगी में मीडिया से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आरक्षण को लेकर निषादों में गुस्सा है। दिल्ली में उनको अलग आरक्षण है और यूपी में अलग। इसे लेकर हमने भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व से बात की है। दीपावली बाद इस पर आगे बैठक होगी।

भाजपा के लिए त्याग किया

उन्होंने कहा के सांसद रहते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी संसद में निषादों का मुद्दा उठाते थे। संजय निषाद ने कहा कि जैसे कांग्रेस ने बड़ा दल होते हुए भी यूपी के छोटे दल सपा के लिए त्याग किया है। वैसे ही हमने छोटा दल होते हुए भी भाजपा के लिए त्याग किया है।  27 के खेवन हार वाले होर्डिंग पर संजय निषाद ने मुस्कुराते हुए कहा यह कार्यकर्ताओं ने लगाया है।

निषाद समाज अखिलेश यादव को कभी माफ नहीं करेगा

इससे पहले यूपी उपचुनाव पर यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि निषाद पार्टी पूरे राज्य में बीजेपी के साथ काम कर रही है क्योंकि हम गठबंधन में हैं।  नौ विधानसभा पर उपचुनाव में विपक्ष हारेगा। ब्रजेश पाठक ने कहा कि प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान उन्हें जो कुछ झेलना पड़ा, उसे निषाद समाज कभी नहीं भूलेगा और माफ नहीं करेगा।

यह भी पढ़ें- Jaunpur News: जौनपुर में एचडीएफसी बैंक के एटीएम से 13.61 लाख की चोरी, ऐसे हुआ मामले का खुलासा

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed