Delhi Water Crisis: दिल्ली में पानी के लिए हाहाकार, हरियाणा से पानी दिलाने की मांग लेकर राज्य सरकार पहुंची सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली, बीएनएम न्यूज: चिलचिलाती गर्मी में जल संकट (Delhi Water Crisis) से जूझ रही राजधानी को राहत दिलाने के लिए दिल्ली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court ) का दरवाजा खटखटाया है। दिल्ली सरकार ने याचिका में हरियाणा से दिल्ली को पानी देने का निर्देश दिए जाने की मांग की है।

दिल्ली सरकार ने बढ़ती गर्मी में पानी की मांग बढ़ने और पानी की किल्लत को देखते हुए हरियाणा से पानी दिलाए जाने की मांग की है ताकि दिल्ली की मौजूदा जरूरत पूरी हो सके। याचिका में हरियाणा को वजीराबाद बैराज से तत्काल और लगातार पानी छोड़ने का आदेश मांगा गया है।

भीषण गर्मी में पानी की मांग में वृद्धि

यह भी कहा गया है कि हरियाणा न सिर्फ हिमाचल प्रदेश से मिलने वाला अतिरिक्त जल दिल्ली को दे, बल्कि उसके अलावा भी दिल्ली को पानी दे। दिल्ली की याचिका में कहा गया है कि इस समय पूरे उत्तर भारत विशेष रूप से दिल्ली में भीषण गर्मी पड़ रही है जिसके कारण पानी की मांग में बहुत ज्यादा वृद्धि हुई है।

जल संकट को देखते हुए दाखिल की गई याचिका

दिल्ली सरकार द्वारा सारे प्रयास और इंतजाम किए जाने के बावजूद राजधानी में पानी की भारी कमी है। पानी की किल्लत को देखते हुए दिल्ली में अतिरिक्त जल की जरूरत है। अचानक बढ़ी मांग और जल संकट को देखते हुए यह याचिका दाखिल की गई है।

यह अंतरराज्यीय जल विवाद नहीं

इसमें किसी तरह के अंतरराज्यीय जल विवाद या जल साझा करने के मामलों का मुद्दा नहीं उठाया गया है। यहां सिर्फ जल संकट की अप्रत्याशित स्थिति को देखते हुए पानी की मांग की जा रही है। मानसून आने और तापमान में कमी होने तक कि यह अस्थायी व्यवस्था के रूप में होगा।

हिमाचल प्रदेश  दिल्ली को पानी देने को राजी

दिल्ली सरकार ने कहा है कि जल संकट को देखते हुए उसने हिमाचल प्रदेश सरकार से बात की है और हिमाचल प्रदेश अपना अतिरिक्त जल दिल्ली को देने को राजी हो गया है। लेकिन हिमाचल प्रदेश की भौतिक सीमाएं दिल्ली से जुड़ी नहीं हैं, ऐसे में हिमाचल प्रदेश का अतिरिक्त जल हरियाणा में मौजूद जल चैनलों और नदी प्रणाली के माध्यम से वजीराबाद बैराज से दिल्ली भेजे जाने की जरूरत है।

हरियाणा का सहयोग चाहिए

इसके लिए हरियाणा का सहयोग चाहिए है जो कि अभी तक नहीं मिला है। याचिका में कहा गया है कि दिल्ली ने इस बारे में हरियाणा सरकार से अनुरोध किया है, लेकिन हरियाणा ने अभी तक इसे स्वीकार नहीं किया है। हालांकि दिल्ली सरकार की मंशा यहां हरियाणा या किसी भी राज्य पर आरोप लगाने की नहीं है। दिल्ली सरकार सिर्फ मौजूदा जल संकट से उबरने के लिए अनुरोध कर रही है।

हरियाणा को तत्काल पानी छोड़ने का आदेश देने की मांग

दिल्ली ने कोर्ट से अनुरोध किया है कि हरियाणा को निर्देश दिया जाए कि वह हिमाचल प्रदेश से मिलने वाले अतिरिक्त जल सहित दिल्ली के लिए पानी छोड़े। साथ ही कहा गया है कि दिल्ली के राष्ट्रीय राजधानी होने के कारण यहां बड़ी संख्या में कामगार और प्रवासी भी रहते हैं। याचिका में कोर्ट से हरियाणा को तत्काल पानी छोड़ने का आदेश दिए जाने की मांग की गई है।

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed