Parliament Attack: संसद की सुरक्षा में चूक मामले 8 कर्मचारी को किया निलंबित, राजनाथ बोले- पास देने में सावधानी बरतें सांसद

नई दिल्ली, बीएनएम न्यूज। Parliament Security Breach: संसद की सुरक्षा में भारी चूक के बाद सुरक्षा कर्मचारियों पर कार्रवाई की जा रही है। इस मामले में सुरक्षा स्टाफ से जुड़े आठ लोगों को निलंबित कर दिया गया है। इनमें अरविंद, रामपाल, गणेश, वीर दास, अनिल, विमित, प्रदीप, नरेंद्र शामिल हैं। इस मामले में लोकसभा सचिवालय के अनुरोध पर गृह मंत्रालय ने कमेटी गठित की गई है। सीआरपीएफ के महानिदेशक अनीश दयाल इस के नेतृत्व में जल्द जांच शुरू होगी। दयाल के साथ अन्य सुरक्षा एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी इस कमेटी के सदस्य होंगे।
कल की घटना पर लोकसभा में बयान देते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि ‘हम सभी सांसदों को सिर्फ सत्ता पक्ष ही नहीं, बल्कि सभी सांसदों को पास देते वक्त ध्यान रखना चाहिए। ऐसी जंपिंग जैसी घटना पुराने संसद में भी हुआ करती थी। संसद के अंदर ऐसा अराजक स्थिति बनाने का कोई औचित्य नहीं है।’

आरोपियों के खिलाफ UAPA के तहत केस दर्ज

ज्ञात हो कि संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान बुधवार को लोकसभा में स्मोक बम से हमला किया गया था। इस हमले के बाद पूरे सदन में अफरा-तफरी मच गई थी। हमले के बाद पूरे सदन में पीले रंग का धुआं फैल गया था। संसद पर अटैक करने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि एक को हिरासत में लिया गया है बाकि एक की तलाश जारी है। दिल्ली पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ आतंकवाद निरोधक धारा UAPA के तहत केस दर्ज किया है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि संसद में अराजक स्थिति करने वाले आरोपियों के खिलाफ IPC की धाराएं 120-बी (आपराधिक साजिश), 452 (अतिक्रमण), धारा 153 (केवल दंगा भड़काने के इरादे से उकसाना), 186 (सार्वजनिक कार्यों के निर्वहन में लोक सेवक को बाधा पहुंचाना), 353 (हमला या आपराधिक बल) और UAPA की धारएं 16 और 18 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

संसद की सुरक्षा पर चर्चा करेंगे लोकसभा अध्यक्ष

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि संसद की सुरक्षा की जिम्मेदारी लोकसभा सचिवालय की होती है। आज फिर हम सुरक्षा पर चर्चा करेंगे. सरकार कभी भी संसद सचिवालय के काम में हस्तक्षेप नहीं करती। दिल्ली पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। लोकसभा के अंदर जिस वक्त ये घटना हुई, उस समय 100 से अधिक सांसद मौजूद थे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी के अलावा कांग्रेस नेता राहुल गांधी और अधीर रंजन चौधरी सहित विपक्ष के कई नेता लोकसभा में मौजूद थे।

 

You may have missed