Parliament Attack : संसद में स्मोक अटैक के मास्टरमाइंड ललित झा के साथ तृणमूल विधायक की तस्वीर वायरल, भाजपा ने घेरा
कोलकाता, बीएनएम न्यूज। Parliament Attack: संसद में घुसपैठ मामले के मास्टरमाइंड बताए जा रहे ललित झा का कोलकाता कनेक्शन सामने आने के साथ अब बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक और विधानसभा में पार्टी के उपमुख्य सचेतक तापस राय के साथ उनकी तस्वीरें भी वायरल हुई है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व सांसद सुकांत मजूमदार ने ललित झा के साथ तृणमूल विधायक तापस राय की तस्वीर गुरुवार शाम एक्स पर साझा करते हुए इसको लेकर तृणमूल को घेरा।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने एक्स पर साझा की तस्वीर
सुकांत ने लिखा- हमारे लोकतंत्र के मंदिर पर हमले का मास्टरमाइंड ललित झा लंबे समय से तृणमूल विधायक तापस राय के साथ घनिष्ठ संबंध में था…। क्या यह सबूत (तस्वीर) तृणमूल नेता की उनके साथ मिलीभगत की जांच के लिए पर्याप्त नहीं है? दूसरी तरफ, तापस राय ने ललित झा को पहचानने से इन्कार किया है। राय ने स्पष्ट कहा कि वह किसी ललित झा को नहीं जानते हैं। राय ने कहा कि वह जनप्रतिनिधि हैं और उनके पास बहुत सारे लोग आते हैं और तस्वीरें खिंचाते हैं। ऐसे में सबके बारे में जानकारी रखना संभव नहीं है।
किसी भी जांच के लिए तैयार
राय ने यह भी कहा कि यदि उन्होंने कुछ गलत किया है और ललित झा के साथ संबंध होने को लेकर उनके खिलाफ कोई भी सबूत मिलता है तो केंद्र सरकार हमारे खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करे। वह किसी भी जांच के लिए तैयार हैं। राय ने कहा कि संसद की सुरक्षा में चूक एक गंभीर मामला है और यह राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा विषय है। भाजपा को इसको हल्के में नहीं लेना चाहिए।
बड़ाबाजार इलाके में एक किराए के मकान में रहता है ललित
बता दें कि ललित झा का कोलकाता कनेक्शन सामने आया है। वह यहां बड़ाबाजार इलाके में एक किराए के मकान में चार-पांच वर्ष रहा है। डेढ़ वर्ष पहले वह वहां से चला गया था। दूसरी तरफ बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट की एक टीम ने ललित के एनजीओ पार्टनर कहे जा रहे नीलाक्ष आइच के बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के हालीशहर स्थित घर जाकर उससे पूछताछ की। ललित ने बुधवार को संसद में रंगीन धुंआ उड़ाने का वीडियो वाट्सएप से नीलाक्ष को भेजा था। इस घटना के बाद से फरार चल रहे ललित की दिल्ली पुलिस तलाश कर रही है।