World Cup Final 2023 देखने जाएंगे पीएम मोदी और अमित शाह, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री को भी न्योता

नई दिल्ली, एजेंसी: India Vs Australia ICC World Cup Final Match अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) )में 19 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ICC वर्ल्ड कप का फाइनल (ICC World Cup final 2023) मैच होने वाला है। इस रोमांचक महामुकाबले को देखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद अहमदाबाद पहुंचेंगे। उनके साथ देश के गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद रहेंगे।

इतना ही नहीं इस मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज और डिप्टी पीएम रिचर्ड मार्ल्स को भी न्योता भेजा गया है। उम्मीद है कि इस महामुकाबले को ऑस्ट्रेलिया के पीएम और डिप्टी पीएम भी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में देखेंगे। हालांकि, अभी दोनों के कंफर्मेशन का इंतजार किया जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया 8वीं बार फाइनल खेलने उतरेगी। जबकि भारतीय टीम का यह वर्ल्ड कप में चौथा खिताबी मुकाबला रहेगा।

न्यूजीलैंड को हराकर भारत पहुंचा फाइनल में

दो दिन पहले ही भारत ने न्यूजीलैंड की टीम को 70 रनों से हराया है।  इस मुकाबले में जीतने के बाद ही भारत फाइनल में पहुंचा है। इस मैच में भारत ने पहली पारी खेली थी और 397 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड की टीम मैदान में उतरी तो भारतीय टीम के सामने 327 रनों पर ही ढेर हो गई। इस मैच में भारत के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने 9.5 ओवर में 57 रन देकर न्यूजीलैंड के 7 विकेट चटकाए थे।

20 साल बाद भारत-ऑस्ट्रेलिया फाइनल में

भारत और ऑस्ट्रेलिया ( India Vs Australia ICC World Cup Final Match)के बीच होने वाला फाइनल मुकाबला इसलिए भी रोमांचक रहने वाला है, क्योंकि करीब 20 साल बाद यह पहली बार होगा जब भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम वन डे वर्ल्ड कप फाइनल में आमने-सामने होंगी। इससे पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2003 में वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला गया था। यह मैच साउथ अफ्रीका के जोहानिसबर्ग में खेला गया था। इसमें भारतीय टीम की 125 रनों से हार हुई थी।

क्रिकेट के साथ मिलेगा एयर शो का रोमांच

बता दें कि फाइनल मैच के दिन क्रिकेट फैन्स को जहां क्रिकेट का रोमांच देखने को मिलेगा तो वहीं, दूसरी ओर वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल से पहले एक खास एयर शो (Indian Air Force will perform an air show) का भी रोमांच क्रिकेट फैन्स महसूस कर पाएंगे। वनडे वर्ल्ड कप फाइनल से पहले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल से पहले भारतीय वायुसेना द्वारा खास एयर शो का आयोजन होने वाला है। बता दें कि फाइनल मैच से पहले भारतीय वायुसेना की ‘सूर्य किरण एरोबैटिक टीम’ ‘एयर शो’पेश करेगी, जिसका रोमांच फैन्स स्टेडियम में जाकर देख सकेंगे।