जौनपुर में पीएम मोदी ने पूछा- हम इहां से जीत के लिए आश्वस्त होके जाईं न

जौनपुर, बीएनएम न्यूजः पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को जौनपुर जिले में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान मतदाताओं का उत्साह देख कर पीएम मोदी गदगद हो गए। उन्होंने भोजपुरी में जौनपुर की जनता का अभिवादन करते हुए जीत का आश्वासन भी मांगा। कहा कि इहां से जीत के लिए आश्वस्त होके जाईं न? इस पर जनता ने भी हां में जवाब देते हुए मोदी-मोदी के जयकारे लगाए।

गरीब भी बनेंगे IAS और PCS 

पीएम मोदी ने कहा कि अब डॉक्टर बनना है, इंजीनियर बनना है तो आप अपने गांव के भाषा में पढ़कर के आएंगे तो भी डॉक्टर बनेंगे। इंजीनियर बनेंगे। अब गरीब मां का बेटा भी डॉक्टर बनेगा। गरीब मां की बेटी भी डॉक्टर बनेगी। इंजीनियर बनेगी और हिंदी में परीक्षा होगा। यह रास्ता खोल दिया है, लेकिन आप जानते हैं कांग्रेस और इंडी गठबंधन इसका भी विरोध करते हैं। आपके बच्चों का उज्जवल भविष्य नहीं चाहते। भाजपा युवाओं की आकांक्षाओं को समझती है उनके लिए काम करती है। मेडिकल की परीक्षा में ओबीसी आरक्षण लागू किया हमने। सामान्य वर्ग के गरीबों को भी 10% आरक्षण दिया। पेपर लीक माफिया के खिलाफ सख्त कानून मोदी सरकार ने बनाया है। हमारी सरकार है जो हर जिले में मेडिकल कॉलेज बना रही है।

मोदी ने महिलाओं को मालिक बनाया

Lok Sabha Election 2024 PM Narendra Modi Public Meeting In Jaunpur News In Hindi

प्रधानमंत्री ने कहा कि हम एम्स बना रहे हैं। हम लोग का रास्ता है सबको संतुष्टि देना। इंडी गठबंधन, बसपा आदि का लक्ष्य है तुष्टिकरण। उनकी सरकारों में शिक्षकों के साथ अपराध हुआ, कच्चे घर, खुले में शौच आदि अपमान किया। गरीब को कैसे अभाव में जीना पड़ता है। राशन नहीं है, बिजली नहीं है उनके घरों पर जमीन के माफिया कब्जा कर लेते थे। मोदी के संतुष्टिकरण ने यह स्थिति बदल दी। यूपी में सरकार ने जमीन माफियाओं की कमर तोड़ दी। जौनपुर के राशन कार्ड पर ही मुंबई से राशन भेजा जाएगा। मोदी ने महिलाओं को मालिक बनाया।

बीमार लोगों के इलाज की चिंता आपका बेटा मोदी करेगा 

पीएम बोले कि मैं देश में 3 करोड़ लखपति दीदी बनाऊंगा। आप लोग जिसके घर जाइए उन्हें बताइए की मोदी ने गारंटी दी है कि जिसे भी घर नहीं मिला, गैस का कनेक्शन नहीं मिला सब मिलेगा। मैंने तय किया है कि आपके घर के बिजली के बिल भी जीरो करना है। यही नहीं आपके घर जो बिजली पैदा होगी उसे सरकार खरीद कर आपको पैसा देगी। मोदी की एक और गारंटी आपके माता- पिता, चाचा- चाची दादा दादी सबके इलाज की चिंता आपका बेटा मोदी करेगा।

हम इहां से जीत के लिए आश्वस्त हाईके जाईं न

Lok Sabha Election 2024 PM Narendra Modi Public Meeting In Jaunpur News In Hindi
पीएम मोदी ने जौनपुर में संबोधन के दौरान कहा कि मशलीशहर में कमल के फूल खिली न, हम ईहां से जीत के लिए आश्वस्त होके जाईं न? पीएम मोदी के सवाल का जवाब जनता ने भी पूरे उत्साह के साथ हां में दिया। इस पर पीएम ने कहा फिर एक बार मोदी सरकार।

यह भी पढ़ेंः गृहमंत्री शाह से मिलीं श्रीकला, भाजपा का दामन थामने की चर्चा, जानें- क्या होगी धनंजय सिंह की भूमिका?

यह भी पढ़ें: जौनपुर सीट को लेकर पूर्व सांसद धनंजय सिंह का बड़ा ऐलान, जानें सपा या BJP किसे करेंगे समर्थन?

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed