PM Modi In Haryana: कांग्रेस को सेना और सैनिकों से नफरत : नरेन्द्र मोदी

भिवानी-महेंद्रगढ़ संसदीय क्षेत्र के गांव पाली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी।

नरेन्द्र सहारण, महेंद्रगढ़ : PM Modi In Haryana: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस सेना और सैनिकों से नफरत है। तभी कांग्रेस सरकार ने पूर्व फौजियों के लिए वन रैंक, वन पेंशन को दस साल तक खेल खेला है। कांग्रेस सरकार ने पेंशन के नाम पर पांच सौ करोड़ का बजट जारी कर मजाक किया था। हमने अहीरवाल की धरती से फौजी भाइयों से वादा किया और जब सरकार बनी इसे लागू किया तो सवा लाख करोड़ की रकम लगी, पैसा पूर्व सैनिकों के खाते में जमा हो चुका है। सालों तक तक कांग्रेस झूठ बोलती रही। कांग्रेसी नेताओं के जेहन में सेना तथा सैनिकों के प्रति नफरत का भाव भरा पड़ा है। प्रधानमंत्री भिवानी-महेंद्रगढ़ संसदीय क्षेत्र के गांव पाली में गुरुवार को हुई भाजपा की विजय संकल्प रैली में बोल रहे थे। अहीरवाल क्षेत्र के हर दूसरे घर से एक से दो सदस्य सेना या फिर अद्ध- सैनिक बलों में कार्यरत हैं। पूर्व फौजी भी सबसे अधिक इसी क्षेत्र में हैं। उनके साथ अपना लगाव दिखाते हुए प्रधान मंत्री ने कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने कहा 1962 में चीन के साथ हुए युद्ध पंडित नेहरू का जो औरा का गुब्बारा फूट गया था। चीन के हाथों जो हमारी कुटाई हुई थी, उसका गुनहगार कांग्रेसी नेता हमारे देश की सेना को ही मानते हैं, उसका बदला आज भी वह सेना से लेना चाहते हैं।

इंडी वाले कह रहे हैं बचे हुए भारत पर भी पहला अधिकार मुसलमान का है

करीब 45 मिनट के भाषण में उन्होंने प्रधानमंत्री ने कहा इंडी वाले जातिवाद -परिवारवाद करते हैं। इनका पीएम दावेदार कौन है कुछ अतापता ही नहीं है। पांच साल में इनके पांच पीएम होंगे। देश को गड्ढे में धकेलना चाहते हैं, घोर जातिवादी और घोर सांप्रदायिक हैं, घोर परिवार वादी है। जबकि जनता जानती है कि वह किसकी सरकार बनाने जा रही है। कांग्रेस ने वोट के लिए देश का विभाजन कराया, एक भारत और दो मुस्लिम राष्ट्र बनाए। अब इंडी वाले कह रहे हैं बचे हुए भारत पर भी पहला अधिकार मुसलमान का है। उन्होंने कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के दल एससी, एसटी, ओबीसी वर्ग को बाबा साहेब के संविधान ने जो आरक्षण दिया इसको छीनकर वे जिहाद करने वालों को देना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि कोई माई का लाल ऐसा नहीं कर पायेगा जब तक मोदी जिंदा है दलित, आदिवासी, पिछड़ों का आरक्षण नहीं छीन सकता। वंचितों का जो अधिकार है, मोदी उसका चौकीदार है। कर्नाटक और बंगाल से जो खेल शुरू हुआ, उसे हाईकोर्ट ने रोक दिया। उनके अधिकार पत्र तक को रद करने के निर्देश दिए गए हैं।

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed