PM Modi In Haryana: जानें कैसै गोहाना रैली से जाट बेल्ट में बिगड़े समीकरण साध गए पीएम मोदी
नरेन्द्र सहारण, सोनीपत। PM Modi In Haryana: लोकसभा चुनाव के छठें चरण में 25 मई को हरियाणा की सीटों पर होने वाले मतदान को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को जाट बहुल्य क्षेत्र में जनसभा कर सभी वर्ग के हक की बात कही। गोहाना में आयोजित महाविजय संकल्प रैली से प्रधानमंत्री मोदी जाटबेल्ट के बिगड़े समीकरण भी साध गए। उन्होंने हर वर्ग के दिलों को छुआ और उनके हक की बात कही।
मतदाताओं को भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की
हरियाणवीं भाषा में आप सभी को मोदी की राम-राम से अपने भाषण की शुरुआत करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुराने रोहतक जिले के भाजपा से नाराज चल रहे लोगों को खुश करने का प्रयास किया। गोहाना में महाविजय संकल्प रैली के बहाने उन्होंने न केवल सोनीपत और रोहतक बल्कि साथ लगते जाट बहुल करनाल और हिसार लोकसभा के कार्यकर्ताओं में जोश भरा और सभी वर्ग के मतदाताओं को भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की। रैली के बार भाजपा के कई स्थानीय बड़े नेताओं ने स्वीकार भी किया कि प्रधानमंत्री मोदी की यह रैली जाटबेल्ट के कई जिलों में बिगड़े समीकरण को साधने का काम करेगी। प्रधानमंत्री मोदी के साथ मंच पर कैप्टन अभिमन्यु, ओमप्रकाश धनखड़, पूर्वमंत्री कृष्णा गहलावत, महिपाल ढांडा आदि बड़े जाट नेता भी रहे, जिससे संदेश दिया गया कि हरियाणा के जाट भी भाजपा के साथ खड़े हैं।
https://x.com/i/status/1791800569973367266
सैनिक परिवारों को साधा
पुराने रोहतक जिले में बड़ी संख्या में युवा देश की सेवा में तैनात है। ऐसे में सेना, अनुच्छेद 370 और पाकिस्तान की बात करना नहीं भूले। प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के समय हर रोज सीमा पर फायरिंग होती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं है। ये हालात किसने बदले, ये गोलियां किसने बंद कराई, ये मोदी ने नहीं, आपके एक वोट ने किया है। ये आपके वोट की ताकत है कि दुश्मनों की बंदूकें भी बंद हो जाती हैं। मोदी ने बस इतना किया कि सीमा पर हमारे हरियाणा के जो छोरे खड़े हैं, उन्हें खुली छूट दे दी। बार्डर पर तैनात हरियाणा के छोरों से कह दिया है कि अब गोलियां गिनने की जरूरत नहीं है।
खिलाड़ियों की नाराजगी दूर की
खिलाड़ियों के बारे में बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे हरियाणा के युवाओं के पास पहले भी भरपूर क्षमता थी, मोदी ने इसको देखते हुए खेल के बजट में तीन गुना वृद्धि की। मोदी सरकार खिलाड़ियों को सुविधा देने के लिए किसी का मुंह नहीं देखती। हर खिलाड़ी को सरकार टापस योजना के तहत प्रत्येक महीने 50 हजार रुपये की धनराशि देती है। इसका नतीजा भी आप देख रहे हैं। हरियाणा के खिलाड़ियों ने विश्व में देश का नाम रोशन किया है। हम ओलंपिक की भी तैयारी कर रहे हैं और साल 2036 में भारत में पहला ओलिंपिक होगा। मुझे पूरा विश्वास है कि सबसे ज्यादा सोना भी यहीं के खिलाड़ी हासिल करेंगे।
मोदी को देखने और सुनने का 2014 जैसा जोश
वर्ष 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में भी नरेंद्र मोदी गोहाना में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। उस समय नरेंद्र मोदी को देखने और सुनने के लिए हर कोई ललायित था। कुछ ऐसा ही नजारा शनिवार को आयोजित रैली के दौरान भी देखने को मिला। कोई मोदी टोपी तो कोई मुखौटा लगाकर सभा स्थल पहुंचा। 45.5 डिग्री सेल्सियस की तीखी धूप और धूल भरी हवा के बीच समर्थक मोदी-मोदी के नारे लगाते रहे।
कांग्रेस आई तो मुस्लिमों को देगी आरक्षण
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस वाले बाबा साहेब आंबेडकर की पीठ में छुरा घोंपकर आरक्षण को मुसलमानों को देना चाहते हैं। कर्नाटक में इन्होंने शुरू भी कर दिया है। वहां जितने भी मुसलमान हैं, सबको रातोंरात ओबीसी घोषित कर दिया। परिणाम ये आया कि ओबीसी को जो आरक्षण मिला हुआ था उसमें डाका डाल दिया। ओबीसी का एक बहुत बड़ा हिस्सा लूट लिया। यही माडल पूरे देश में लागू करना चाहते हैं। ऐसे लोगों को सरकार में आने देंगे क्या। कांग्रेस तुष्टिकरण के लिए सारे पैंतरे कर रही है और कांग्रेस ने जो घोषणा पत्र बनाया है, वो मुस्लिम लीग वाला घोषणा पत्र है।
गोहाना में जनसभा के मायने
दरअसल, किसान आंदोलन और खिलाड़ियों के विरोध के कारण एक बड़े तबके में भाजपा के प्रति नाराजगी सामने आई थी। कई जगह किसान वर्ग ने भाजपा प्रत्याशी का विरोध भी किया था। रोहतक से सांसद प्रत्याशी दीपेंद्र हुड्डा और सोनीपत से पंडित सतपाल ब्रह्मचारी भाजपा को कड़ी टक्कर देते नजर आ रहे हैं। खुद भाजपा कार्यकर्ता अपने इंटरनेट मीडिया ग्रुप में भी इस बात की चर्चा कर रहे थे। ऐसे में गोहाना जाट बेल्ट का किसान बहुल क्षेत्र है। यहां से सोनीपत, जींद, रोहतक और करनाल लोकसभा के पानीपत शहर की दूरी लगभग बराबर है। साथ ही सोनीपत सीट की सीमा रोहतक, करनाल और हिसार लोकसभा क्षेत्र से भी लगती है। ऐसे में इस जगह रैली करने से चारों सीटों के कार्यकर्ता गोहाना पहुंचे। हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं की भीड़ देखकर प्रधानमंत्री मोदी और स्थानीय भाजपा नेता भी गदगद नजर आए।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन