PM Modi In Haryana: पीएम मोदी ने नाराज बंसीलाल समर्थकों को रिझाया: बोले-मुझे बहुत प्यार करते थे, देर रात तक होती थी बात

महेंद्रगढ़ की रैली में पीएम मोदी।

नरेन्द्र सहारण, महेन्द्रगढ़। PM Modi In Haryana: हरियाणा के महेंद्रगढ़ की रैली में पीएम मोदी ने कहा कि हमने चौधरी बंसीलाल जी के साथ मिलकर सरकार चलाई। वह हरियाणा के विकास के लिए कटिबद्ध थे। चौधरी बंसीलाल से मेरी बहुत निकटता थी। उनके पास अनुभव की इतनी बातें हुआ करती थीं कि हम रात में 1-1 बजे तक बातें किया करते थे। जब भी बातों में स्वामी दयानंद जी का नाम आता था तो कभी ऐसा नहीं हुआ कि चौधरी बंसीलाल जी की आत्मा से आंसू न टपके हों। वह मुझसे बहुत प्यार करते थे।’

चौधरी बंसीलाल के जरिए साधने की कोशिश की

 

पीएम ने अपने संबोधन से पूरी अहीरवाल बेल्ट ही नहीं, बल्कि जाट बाहुल्य भिवानी जिले को पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी बंसीलाल के जरिए साधने की कोशिश की। ज्ञात हो कि बंसीलाल की पोती श्रुति चौधरी 2009 में इस सीट से सांसद रह चुकी हैं। हालांकि, पिछले 2 चुनाव में उन्हें भाजपा उम्मीदवार चौधरी धर्मबीर के हाथों हार का भी सामना करना पड़ा। इसी के चलते इस बार कांग्रेस ने श्रुति का टिकट काटकर राव दान सिंह को उम्मीदवार बनाया। श्रुति चौधरी की मां किरण चौधरी इसी लोकसभा सीट के तोशाम हलके से कांग्रेस विधायक हैं।

चौधरी बंसीलाल से अपनी दोस्ती का किया जिक्र

प्रधानमंत्री ने करीब 50 मिनट के अपने संबोधन में हर वर्ग को साधने की कोशिश की, लेकिन भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट पर पहली बार सीधे मुकाबले में फंसे चौधरी धर्मबीर सिंह को जिताने के लिए उन्होंने इस इलाके के कद्दावर नेता चौधरी बंसीलाल से दोस्ती का जिक्र कर उनके समर्थकों को भी पाले में लाने की कोशिश की है। दी द्वारा चौधरी बंसीलाल के साथ खुद की निकटता और उनकी प्रशंसा करने के पीछे चुनाव में उनके समर्थकों को अपनी तरफ खींचने की कोशिश ही समझा जा रहा है, जिससे किरण की बेटी श्रुति का टिकट कटने से नाराज उनके समर्थकों को साधा जा सके।

पाली की धरती से प्रधानमंत्री ने साधा सैनिक बहुल अहीरवाल

 

इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पाली की धरती से जहां भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र के सैनिकों और खिलाड़ियों को साधने का कार्य किया, वहीं भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा प्रत्याशी धर्मबीर सिंह और गुड़गांव के भाजपा प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह की पीठथपाकर मजबूत करने का कार्य किया।

भिवानी-महेंद्रगढ़ संसदीय क्षेत्र के गांव पाली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी।

भाषण की समाप्ति राम-राम के उदबोधन के साथ की

 

अंतरराष्ट्रीय कुश्ती पहलवान बबीता फौगाट को मंच से अपने पास बुलाकर आशीर्वाद देकर प्रधानमंत्री ने यह संदेश भी दिया कि वह बेटियों और खिलाड़ियों को भी सम्मान देने में कभी पीछे नहीं हटते हैं। पीएम मोदी ने भगवान श्रीराम और अनुच्छेद 370 को लेकर कांग्रेस की विचारधारा पर प्रहार किया। प्रधानमंत्री ने हरियाणा से ही राजनीतिक सिखने की बात कहते हुए जहां खुद को हरियाणवी बताया। उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत और भाषण की समाप्ति राम-राम के उदबोधन के साथ की। पीएम मोदी ने राम-राम की शुरुआत हरियाणवी अंदाज में करते हुए कहा कि हरियाणा में राम-राम कहने की है परिपाटी है। लेकिन कांग्रेस को राम का नाम पंसद नहीं आता है। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम का मंदिर बना तो कांग्रेस को अच्छा नहीं लगा।

देश से राम नाम को हटाना चाहती है कांग्रेस

 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 से पहले तिरंगे का अपमान होते 70 साल तक देखती रही। उन्होंने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि हरियाणा का, राम का नाम लेने पर यह लोगों को गिरफ्तार कर लेंगे। कांग्रेस देश से राम नाम को हटाना चाहती है। कांग्रेस के सत्ता में आने पर राम मंदिर को ताला लगा सकती है। कांग्रेस ने 370 के नाम पर देश को अलग रखा। उन्होंने दो टूक कहा कि कश्मीर के बलिदानों को बेकार जाने नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि हमारे हरियाणा को लूटने में कांग्रेस ने कोई कसर नहीं छोड़ी। नौकरी के नाम पर यह लोग जमीन बिकवा देते थे। पिछले 10 वर्षों में हमने कांग्रेस के पाप धोने में बहुत मेहनत की है। गुरुग्राम का द्वारका एक्सप्रेस वे ने काम आसान कर दिया है। नए-नए सेक्टर हमारे युवाओं का भविष्य बदलने वाले हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल में आपकी सेवा की है।

महेंद्रगढ़ की जलेबी खाकर रामबिलास डायबटिक हो गए

 

प्रधानमंत्री ने नारनौल और भिवानी का जिक्र कई बार कर इस क्षेत्र में पुराने जमाने की बातें याद करते हुए लोकल कनेक्ट किया। उन्होंने कहा-सुरजे का पेड़ा बहुत खाया है। भिवानी और नारनौल में रहते हुए बाजरे की खिचड़ी मनोहरलाल के साथ खूब खाई है।उन्होंने महेंद्रगढ़ में अपनी पुरानी यादों को ताजा किया तथा अपने संबंधों की भी चर्चा की। उन्होंने हरियाणा प्रभारी रहते महेंद्रगढ़ में प्रो.रामबिलास शर्मा के साथ बिताए गए समय की यादों का स्मरण करते हुए कहा कि नारनौल में सूरजा की मिठाई और महेंद्रगढ़ में जलेबी उन्होंने खूब खाई है प्रो. रामबिलास शर्मा को तो शायद डायबटिक भी हो गया। रैली के दौरान पीएम नरेन्द्र मोदी जी इन बातों के साथ-साथ हरियाणा के लोगों के खान-पान व सादगी भरे जीवन की चर्चा करना भी नहीं भूले। मंच पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा से गुप्तगु की तथा पूर्व मंत्री का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कुछ पल के लिए हाथ पकड़े रखा।

इसे भी पढ़ें: PM Modi In Haryana: कांग्रेस को सेना और सैनिकों से नफरत : नरेन्द्र मोदी

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed