Tirupati Balaji Temple: पीएम मोदी ने तिरुपति बालाजी मंदिर में की पूजा-अर्चना, बोले- 140 करोड़ भारतीयों के लिए की प्रार्थना

तिरुपति, एजेंसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को तिरुपति बालाजी मंदिर(Tirupati Balaji Temple) में पूजा अर्चना की। प्रधानमंत्री ने मंदिर में दर्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी साझा की। पीएम मोदी ने लिखा तिरुमला के श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में पूजा अर्चना की और देशवासियों के लिए अच्छी सेहत और समृद्धि की कामना की। तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम बोर्ड ने एक बयान जारी कर बताया था कि पीएम मोदी 26 नवंबर की शाम में तिरुपति पहुंचेंगे, जहां वह रात में रुकेंगे और उसके बाद 27 नवंबर की सुबह भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन कर आशीर्वाद लेंगे।

पीएम मोदी काफी देर तक मंदिर में रहे। मंदिर में पूजा अर्चना के बाद पीएम मोदी तेलंगाना के लिए रवाना  हो जाएंगे। तिरुपति बालाजी मंदिर भारत के सबसे अमीर और सबसे मशहूर मंदिरों में से एक है। आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में स्थित यह मंदिर के प्रमुख देवता भगवान वेंकटेश्वर स्वामी हैं, जिन्हें भगवान विष्णु का अवतार माना जाता है। पीएम मोदी सड़क के रास्ते तिरमाला पहुंचे तो रास्ते में जगह-जगह लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाए और फूल बरसा कर उनका स्वागत किया। पीएम मोदी ने सड़क किनारे खड़े लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। उन्होंने हाथ हिलाकर लोगों को जवाब दिया।

दक्षिण भारतीय कपड़ों में दिखा नया लुक

पीएम मोदी ने आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में दर्शन किए हैं। इस दौरान उन्होंने दक्षिण भारतीय कपड़े पहने हुए थे, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी खूब शेयर की जा रही हैं। पीएम पारंपरिक वेश भूषा वेष्टि और अंग वस्त्रम पहनकर तिरुपति बालाजी मंदिर गए। इस दौरान पीएम ने अपने ललाट पर दक्षिण भारतीय संस्कृति के अनुसार तिरुनामम लगा रखा था। महाद्वार पर मंदिर के मुख्य पुजारी ने उनका स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने मंदिर के ध्वज स्तंभ के दर्शन किए और पूजा की।

महाआरती के भी दर्शन किए

पीएम मोदी ने मंदिर के गर्भ गृह में प्रवेश किया और भगवान वेंकटेश की अर्चना के साथ महाआरती के दर्शन किए। मंदिर की परिक्रमा के बाद रंग नायिकी मंडप में मंदिर के पुजारियों ने PM मोदी के सम्मान में मंत्रोचारण के साथ उनके स्वास्थ्य लाभ और जन कल्याण की कामना की।

45 मिनट तिरुपति मंदिर में रुके पीएम

पीएम मोदी ने मंदिर परिसर में करीब 45 मिनट का समय बिताया। तिरुपति तिरुमला देवस्थानम के चेयरमैन करुणाकर रेड्डी और एक्जीक्यूटिव अधिकारी धर्मा रेड्डी भी उनके साथ मौजूद रहे। PM मोदी के दर्शन की वजह से आम लोगों के दर्शन को करीब 2 घंटे के लिए रोक दिया गया था। तिरुपति बालाजी मंदिर में रोजाना औसतन 60 से 70 हजार श्रद्धालु दर्शन करते हैं।

You may have missed