भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने बताया कि यहां पर 30 से 35 हजार आमजन के लिए कुर्सियां लगेंगी, बाकी लोग आते-जाते रहेंगे। इसमें आगे एक हजार वीआईपी कुर्सियां लगाई जा रही हैं। पीएम मोदी के साथ मंच पर 40 कुर्सियां लगाई जाएंगी। वाहनों के आवागमन व पार्किंग के लिए जेसीज चौराहा, बीआरपी इंटर काॅलेज के मैदान में व्यवस्था की जाएगी। सोमवार की सुबह से ही बांस-बल्लियां व टेंट लगाया जा रहा है। जेसीबी की मदद से जर्मन हैंगर टेंट को खड़ा किया जा रहा है। पीएम की सभा से सुबह-शाम टहलने वाले व खिलाड़ियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
जौनपुर में बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक
पीएम मोदी की सभा को लेकर यातायात विभाग ने रुट डायवर्जन लागू किया है। यह रूट डायवर्जन शहर में सुबह आठ बजे से लेकर कार्यक्रम की समाप्ति तक लागू रहेगा। इस दौरान बड़े वाहनों के प्रवेश को पूरी तरह प्रतिबंधित किया गया है। यातायात निरीक्षक जीडी शुक्ला ने बताया कि प्रयागराज और प्रतापगढ़ की तरफ से आने वाली गाड़ियों को पकड़ी तिराहे पर भाजपा कार्यालय से हाईवे पर डायवर्ट कर दिया जाएगा।
सुल्तानपुर रोड से आने वाले वाहन आजमगढ़ व शाहगंज की तरफ जाएंगे। इनको बक्सा हाईवे से नीचे अलीगंज बाजार पर ही कार्यक्रम की समाप्ति तक रोक दिया जाएगा। शाहगंज की ओर से आने वाले बड़े वाहन व छोटे वाहनों को कोइरीडिहा तिराहे से डायवर्ट कर दिया जाएगा। आजमगढ़ रोड से आने वाले सभी छोटे-बड़े वाहनों को पूर्ण रूप से प्रसाद कॉलेज से केराकत की ओर मोड़ दिया जाएगा।
भदोही की ओर से आने वाले बड़े वाहनों को मड़ियाहूं से जलालपुर की ओर डायवर्ट किया जाएगा। बनारस की तरफ से आने वाले वाहनों को हौज से नीचे शहर की तरफ कार्यक्रम की समाप्ति तक रोक दिया जाएगा।
रैली में आने वालों के लिए यहां होगी पार्किंग की व्यवस्था
रैली के लिए आजमगढ़ व शाहगंज रोड से आने वाली बसें होटल के निकट बड़े ग्राउंड पर रोकी जाएंगी। बदलापुर रोड से रैली में आने वाली बसें कुमार पेट्रोल पंप की ओर मछली शहर पड़ाव रोड पर खड़ी होंगी। मछली शहर की ओर से आने वाली बसें सीहीपुर क्रॉसिंग से पहले रोड की बाई पट्टी पर सिलसिले वार खड़ी होगी।
मड़ियाहूं रोड से रैली में शामिल होने वाली सभी बसें सिटी स्टेशन फ्लाईओवर से पहले रोड की बाईं ओर सिलसिलेवार खड़ी की जाएंगी। वाराणसी रोड से रैली में शामिल होने वाली बसें मातापुर क्रॉसिंग पार करके जालान मोड़ से अंबेडकर तिराहा तक सिलसिलेवार खड़ी की जाएंगी।
रैली में शामिल होने के लिए आने वाले चार पहिया (छोटे वाहन) कार्यक्रम स्थल के निकट बीआरपी काॅलेज ग्राउंड, प्राइवेट बस अड्डा ग्राउंड, कमला अस्पताल ग्राउंड, सिद्धार्थ उपवन के लाॅन, आदर्श डायग्नोसिस के बगल में बने ग्राउंड में खड़े कराए जाएंगे।
यह भी पढ़ेंः Jaunpur News : जौनपुर सीट को लेकर पूर्व सांसद धनंजय सिंह का बड़ा ऐलान, जानें सपा या BJP किसे करेंगे समर्थन?
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन