Budget Session: पीएम मोदी का राहुल गांधी पर तीखा तंज, कहा-संसद सत्र में पहली बार कोई ‘विदेशी चिंगारी’ नहीं होगी

नई दिल्ली, बीएनएम न्यूजः संसद का बजट सत्र (Budget Session )आज से शुरू हो चुका है। बजट सत्र से पहले पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मीडिया से बात की। इस दौरान उन्होंने विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi)पर तीखा तंज भी किया। पीएम मोदी ने कहा कि आपने नोटिस किया होगा कि 2014 के बाद यह पहला संसद सत्र है, जब कोई विदेशी चिंगारी नहीं है।

उन्होंने कहा कि पहली बार ऐसा हुआ है कि सत्र से पहले समस्या पैदा करने के लिये विदेश से कोई कोशिश नहीं हुई। पीएम मोदी ने कहा कि मैं देवी लक्ष्मी से प्रार्थना करता हूं कि वे गरीबों और मध्यम वर्ग पर कृपा बरसाएं। उन्होंने कहा कि अगले वित्त वर्ष का बजट न केवल नया विश्वास पैदा करने वाला होगा, बल्कि सुधारों को और बल देने वाला होगा।

विपक्ष पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि 2014 से लेकर अब तक शायद यह पहला, संसद का सत्र है, जिसके एक दो दिन पहले कोई विदेशी चिंगारी नहीं भड़की है, विदेश से आग लगाने की कोशिश नहीं हुई है।

उन्होंने कहा कि मैं 2014 से देख रहा हूं कि हर सत्र से पहले शरारत करने के लिए लोग तैयार बैठते थे और यहां उन्हें हवा देने वालों की कोई कमी नहीं है। 10 साल बाद यह पहला सत्र मैं देख रहा हूं, जिसमें किसी भी विदेशी कोने से कोई चिंगारी नहीं भड़काई गई।

पीएम मोदी ने इस दौरान बजट से आने वाले वर्षों में होने वाले फायदों के बारे में भी बताया। उन्होंने कहाकि हमारा देश एक युवा देश है। आज जो लोग 20 से 25 साल के हैं, 50 साल की उम्र होने पर विकसित भारत के सबसे बड़े लाभार्थी होंगे।

उन्होंने कहा कि वे नीति निर्माण के प्रमुख होंगे। विकसित भारत के दृष्टिकोण को पूरा करने के हमारे प्रयास हमारी युवा पीढ़ी के लिए एक बड़ा उपहार होंगे।”

राजनीतिक विशेषज्ञों के अनुसार पीएम मोदी ने अपनी इस अहम टिप्पणी में सत्र से पहले विदेश से पहले उठाये जाने वाले वैसे मामलों की ओर देश का ध्यान खींचा है जो सत्र के पहले एजेंडे के तहत उठाए जाते हैं और फिर विपक्ष इन मुद्दों को लेकर पूरे सत्र में हंगामा करता रहता है।

मां लक्ष्मी की आराधना से संबोधन की शुरुआत

इससे पहले अपने संबोधन की शुरुआत पीएम मोदी ने धन की देवी मां लक्ष्मी की आराधना से की।

जॉर्ज सोरोस का लिंक

बता दें कि इससे पहले शीतकालीन सत्र में अरबपति जॉर्ज सोरोस और उसके एनजीओ द ओपन सोसायटी फाउंडेशन से कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के संबंधों का मुद्दा बीजेपी ने उठाया था। 8 दिसंबर 2024 और उसके बाद के दिनों में ये मुद्दा संसद में छाया रहा। बीजेपी ने सोनिया गांधी पर आरोप लगाया कि वह उस संगठन से जुड़ी हैं जिसे जॉर्ज सोरोस की संस्था द्वारा फंड किया जाता है। कांग्रेस ने इन आरोपों का खंडन किया था।

हिंडनबर्ग के खुलासे

गौरतलब है कि जनवरी 2023 में अमेरिकी शॉर्ट शेलर कंपनी हिंडनबर्ग ने अडानी ग्रुप पर कुछ खुलासे किये थे। इससे पूरे सत्र में हंगामा हुआ था।

पेगासस लिंक से हंगामा

भारत को लेकर एक और खुलासा पेगासस स्पाइवेयर के इस्तेमाल को लेकर जुलाई 2021 में हुआ था। यह खुलासा एक अंतर्राष्ट्रीय जांच का हिस्सा था। इस जांच में द न्यूयॉर्क टाइम्स, द वाशिंगटन पोस्ट, द गार्जियन, और ली मोन्ड जैसे अखबार शामिल थे।

यह भी पढ़ें- मौनी अमावस्या पर हुए हादसे से लिया सबक, महाकुंभ में हुए कई बड़े बदलाव, पढ़ें हर एक बात

JOIN WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed