Prayagraj Airport: सौर ऊर्जा से जगमग होगा प्रयागराज एयरपोर्ट, 600 किलोवाट के सोलर प्लांट की स्थापना की तैयारी
प्रयागराज, BNM News: यूपी की योगी सरकार प्रदेश में ऊर्जा सरंक्षण और नवीनीकरण योग्य ऊर्जा के स्रोतों का विकास पर निरंतर जोर दे रही है। इसी उद्देश्य से सरकार प्रयागराज एयरपोर्ट को सोलर ऊर्जा से संचालित करने के प्रोजेक्ट पर कार्य कर रही है। महाकुंभ से पहले प्रयागराज एयरपोर्ट का यह नया स्वरूप सामने आ जाएगा। प्रयागराज एयरपोर्ट के कायाकल्प के साथ योगी सरकार की यह इस क्षेत्र में दूसरी बड़ी उपलब्धि होगी ।
सौर ऊर्जा से संचालित होगा प्रयागराज एयरपोर्ट
प्रदेश में विमानन सेवा के निरन्तर विकास से प्रयागराज एयरपोर्ट नयी उपलब्धियां हासिल कर रहा है। प्रदेश की योगी सरकार बिजली की लागत को कम से कम करने और ऊर्जा के वैकल्पिक स्रोतों को विकसित करने की तरफ तेजी से आगे बढ़ रही है। इसी क्रम में कुंभ नगरी के प्रयागराज एयरपोर्ट को सौर ऊर्जा से संचालित करने के प्रोजेक्ट को योगी सरकार ने हरी झंडी दी है। प्रयागराज एयरपोर्ट के निदेशक आर आर पांडेय के मुताबिक एयरपोर्ट को सोलर एनर्जी से संचालित के प्रोजेक्ट की संस्तुति सरकार की तरफ की गई है । इसके लिए रोड मैप तैयार कर लिया गया है। एक वर्ष के अन्दर इसका प्रथम चरण पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
600 किलोवाट के सोलर प्लांट की होगी स्थापना
प्रयागराज एयरपोर्ट सौर ऊर्जा संचालित करने के लिए सोलर प्लांट की स्थापना की जा रही है। एयरपोर्ट के निदेशक आर आर पांडेय बताते हैं कि एयरपोर्ट टर्मिनल के बिल्डिंग के ऊपर और पार्किंग क्षेत्र के ऊपर हिस्से में इस सोलर प्लांट के सौर पैनल लगाए जायेंगे। नए टर्मिनल भवन का विकास भी उसी के मुतबिक किया जाएगा। 600 किलो वाट का यह सौर ऊर्जा संयंत्र लगभग 10 करोड़ की लागत से स्थापित होगा। इसके लिए 7 एकड़ भूमि पर 7000 सोलर पैनल लगाए जाएंगे। एयरपोर्ट के पास सड़क के दूसरे हिस्से में 25 एकड़ से अधिक की भूमि का इस्तेमाल भी आवश्यकता पड़ने पर सोलर प्लांट के विस्तार के लिए किया जाएगा।
प्रति वर्ष 5 करोड़ रुपये की बिजली की होगी बचत
पर्यावरण संरक्षण और कार्बन उत्सर्जन को कम करने में यह प्रोजेक्ट उपयोगी साबित होगा । एयरपोर्ट निदेशक आर आर पांडेय बताते हैं कि एयरपोर्ट पर हर महीने 45 लाख बिजली का बिल आता है। यहाँ सोलर प्लांट लगने से प्रतिदिन लगभग 7000 यूनिट बिजली एयरपोर्ट को मिलेगी। इस तरह यह सोलर ऊर्जा हर साल 5 करोड़ से अधिक के बिजली के बिल की बचत करेगी। एयरपोर्ट पर इस्तेमाल के बाद बची हुई बिजली, ग्रिड सिस्टम के माध्यम से संग्रहित कर बेची जाएगी। इससे भी एयरपोर्ट प्रशासन को राजस्व की अतिरिक्त बचत होगी ।