Prayagraj News: पत्नी के चरित्र पर शक हुआ तो कैदी ने फांद गया नैनी जेल की 20 फीट ऊंची दीवार, जानें- पूरा मामला

प्रयागराज, बीएनएम न्यूजः नैनी सेंट्रल जेल की 20 फीट ऊंची दीवार फांदकर फरार हुआ कैदी कालीचरण उर्फ बउवा आखिरकार 19 दिन बाद दबोच लिया गया। पूछताछ में पता चला है कि वह अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था और उसको सबक सिखाने के लिए जेल से भागा था। गिरफ्तारी की कार्रवाई करने के बाद उसे फिर से जेल भेज दिया गया है।

महोबा जिले का निवासी कालीचरण ऊर्फ बउवा किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में दोषसिद्ध अपराधी है। पिछले साल ही महोबा की अदालत ने उसे 20 साल कैद की सजा सुनाई थी। नौ मार्च, 2024 से वह नैनी सेंट्रल जेल में बंद है, लेकिन 20 जुलाई को वह जेल की सुरक्षा-व्यवस्था में सेंध लगाकर फरार हो गया था।

प्रयागराज के छिवकी स्टेशन के पास से गिरफ्तार

उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस व एसओजी टीम को लगाया गया था।  पुलिस तलाश में छानबीन कर रही थी कि गुरुवार को उसे पता चला कि बउवा प्रयागराज के छिवकी स्टेशन के पास देखा गया है। घेराबंदी कर एसओजी व नैनी पुलिस ने उसे धर दबोचा।

पत्नी तक पहुंचने से पहले पकड़ा गया कैदी

पुलिस के अनुसार बउवा ने बताया कि भागने से दो दिन पहले उसकी पत्नी जेल में मिलने आई थी, जिसे देखकर उसे उसके चरित्र पर संदेह हुआ। तब उसने पत्नी को महोबा जाकर सबक सिखाने की योजना बनाई। वह पेड़ के सहारे महिला बैरक की छत पर पहुंचा। इसके बाद 20 फीट ऊंची दीवार कूदकर फरार हो गया। ट्रेन पकड़कर वह महोबा पहुंच गया, लेकिन पुलिस की घेरेबंदी के कारण पत्नी तक नहीं पहुंच सका।

पेड़ के सहारे बाउंड्री कूदकर भागा था कैदी

छिपने के लिए वह दिल्ली निकल गया था। दिल्ली से वापस प्रयागराज पहुंचा बउवा गुरुवार को महोबा जाने के लिए ही स्टेशन पहुंचा था। डीसीपी यमुनानगर विवेक चंद्र यादव का कहना है कि कैदी पेड़ के सहारे बाउंड्री कूदकर भागा था। जानकारी मिलने पर टीम ने गिरफ्तार कर उसे पुन: जेल भेज दिया।

यह भी पढ़ेंः इंस्पेक्टर संग कमरे में पकड़ी गईं थाना प्रभारी के मामले में मिले होश उड़ाने वाले तथ्य, 8 पुलिसवालों पर गिरी गाज

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed